- आदिवासियों को वन अधिनियम के अधिकारों से वंचित कर दिया भाजपा सरकार ने: कमलनाथ

भोपाल। गोंड समाज की सम्मानित रानी दुर्गावती एवं राजा तेज सिंह की इस भूमि को मैं प्रणाम करता हूं।  तेजगढ़ यह वीरों की भूमि है यहां आकर मैं स्वयं को धन्य महसूस करता हूं। पिछले चुनाव के पहले मैं जबेरा आया था।  यहां आकर बेहद खुशी होती है, परंतु साथ साथ दुख भी होता है, बड़ी संख्या में आज यहां हमारे नौजवान साथी उपस्थित हुए हैं और सबसे बड़ी चिंता आज प्रदेश में लगभग एक करोड़ नौजवानों के भविष्य की है। आज प्रदेश की तस्वीर सबके सामने हैं।  आज हमारे दमोह जबेरा पथरिया हटा में सबसे ज्यादा पलायन हो रहा है। मांगों की बात करें तो मेडिकल कॉलेज की लंबे समय से मांग चली आ रही है।  शिवराज सिंह चौहान यहां आए थे और मेडिकल कॉलेज की घोषणा करके चले गए। उसके बाद उस घोषणा का क्या हुआ कोई पता नहीं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज दमोह जिले के जबेरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये यह बातें कहीं।कमलनाथ ने कहा कि बड़ी संख्या में आज यहां हमारे आदिवासी भाई मौजूद हैं जो वन अधिनियम के लाभार्थी हो सकते थे परंतु प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमारे आदिवासी भाइयों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया है। दमोह एकमात्र जिला है, प्रदेश में जहां पर आदिवासी भाइयों के 70 प्रतिशत पट्टे निरस्त कर दिए गए।कमलनाथ ने कहा कि मैं आदिवासी भाइयों को वचन देता हूं कि जिस दिन हमारी सरकार बनेगी, उसी दिन सभी फाइलों को दोबारा खोलकर आप के पट्टे आपको दोबारा लौटए जाएंगे।
कमलनाथ ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही शिवराज सिंह ने घोषणाओं की बारिश शुरू कर दी है, वे आजकल जेब में नारियल लेकर चल रहे हैं, चुनावी बेला में बहनों की याद आ रही है। मैं पूछना चाहता हूं कि 18 वर्षों तक उन्हें बहनों की याद क्यों नहीं आई? उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे अतिथि शिक्षकों से किए हुए वादों का क्या हुआ, संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल कर रहे हैं उनकी मांगे पूरी क्यों नहीं की जा रही? हमारी आशा कार्यकर्ता बहने आज दुखी हैं, उनके मानदेय का क्या हुआ?
कमलनाथ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मात्र 5 महीने बचे हैं, हर चुनाव के अलग-अलग मुद्दे होते हैं, विकास के मुद्दे तो हैं ही, लेकिन सबसे जरूरी है कि बुंदेलखंड और दमोह जिले की जो उपेक्षा की गई है, उसका हिसाब भारतीय जनता पार्टी से लेना है। ताकि हमारा जबेरा विधानसभा और हमारा दमोह जिला विकास की धारा में दोबारा आ सके।
इस अवसर पर विधायक अजय टंडन, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री राजा पटेरिया, पूर्व विधायक प्रताप सिंह सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag