- कांग्रेस सरकार आते ही जनता को मिलेगीं पांच बड़ी सौगातें डाॅ.सिकरवार * हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा में कांग्रेसजनों ने घर ,घर दी दस्तक

ग्वालियर   भाजपा नेताओं ने लोगों को गुमराह करने, झूठे वादे कर वोट बटोरने, पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम किया है। भाजपा के नेता विकास की बात करते है लेकिन जब कोई विकास कार्य होता है तो यही नेता विकास कार्य में अवरूद्ध पैदा करते है। यह बात आज 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा के दौरान आमजनों से चर्चा करते हुए कही । 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के मेला ग्राउण्ड ब्लाॅक में आज शाम 4 बजे वार्ड 23 के 60 फुटा रोड पर कांग्रेस के जिला पदाधिकारी, ब्लाॅक पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, कांग्रेस पार्षद एवं सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हुये, यहां से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा बृहद स्तर पर शुरू हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के झंडे हाथों में लेकर चल रहे थे। यात्रा गौतम नगर, जोधा नगर, बडवानी मौहल्ला की समस्त गलियों में घर-घर पहुंची और जनता से सीधे संपर्क किया। इस दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्पहार  पहनाकर जगह-जगह जोरदार स्वागत किया यात्रा के दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार ने जनता से चर्चा करते हुये कहा कि भाजपा सरकार जनता पर महंगाई का बोझ लगातार बढाती जा रही है। भाजपा सरकार को जनता की कोई चिंता नही है, लेकिन कांग्रेस का इतिहास ही जनता की भलाई करना एवं सोचना है। इसी क्रम में हमारे नेता श्री कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही जनता को पांच सौगाते दी जायेगी जिससे की महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत मिलेगी। विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि पहली सौगात 500 रूपये में गैस सिलेंडर मिलेगा, दूसरी सौगात हर महिला को बिना किसी शर्त के हर माह 1500 रूपये देंगे, तीसरी सौगात 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली मिलेगी, चौथी सौगात किसान भाईयों का कर्ज माफ किया जायेगा एवं अंतिम और पांचवी सौगात ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जायेगी। विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना तय है, ये मतदाताओं ने मानस बना लिया है।‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा में दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार के साथ प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, महादेव अपोरिया, अनूप शिवहरे, रामअवतार जाटव, पार्षद केदार बरहादिया, प्रमोद खरे, अंकित कठठ्ल, सुरेन्द्र साहू, आदित्य सेंगर, सत्यभान चौहान, मोनू रजक, बृजेश शुक्ला, श्रीमती वीणा भारद्वाज, सीमा समाधिया, बिट्टू शर्मा, सुधीर मण्डेलिया, कुंती सगर, माला वर्मा, गंगा राठौर, उषा गेहलोत, राजकुमारी जाटव, अलाउद्दीन खान, ओमप्रकाश प्रजापति, सुनील रमपुरिया, सुनील चन्द्रवंशी, हरेन्द्र वर्मा, हरेन्द्र यादव, आकाश जाटव, लाखन सिंह गुर्जर, गौतम कौशल, गोपाल ठेकेदार, मनोज पाल, विजय सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag