-
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण को प्रभावी ढंग से अंजाम दें -एसडीएम
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान व अन्य ग्रामीण कार्यक्रमों को लेकर हुई जनपद में बैठक
डबराञ (बेजोड रत्न)। ब्लॉक भर के शासकीय विभागों से आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं और उनकी समस्याओं के शत प्रतिशत निराकरण के लिए मध्य प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर 5 से 12 मई तक चलाया जाना है। जिसमें सभी ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त करें, और आमजन को मुहैया कराई जाने वाली सेवाओं के लिए विभाग बार लक्ष्य निर्धारित करें। जिससे उक्त अभियान को पूरे ब्लॉक भर में प्रभावी ढंग से अंजाम दिया जा सके। यह बात भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत द्वारा भितरवार जनपद सभागार में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक सहित अन्य ब्लॉक के अधिकारियों को प्रशिक्षण के माध्यम से कही।
बुधवार को भितरवार के जनपद सभागार में अनुभाग के अंतर्गत आने वाली समस्त 82 ग्राम पंचायतों के सचिव सहायक सचिव उपयंत्री, पीसीओ सहित अन्य विभागों के सभी अधिकारी कर्मचारियों की संयुक्त बैठक भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत द्वारा ली गई जिसमें प्रमुख रूप से जनपद सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत राठोर, पंचायत निरीक्षक मोहनलाल चिकवा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे जहां एसडीएम श्री रावत ने प्रशिक्षण के माध्यम से बताया कि पूरे प्रदेश में प्रभावी रूप से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया जा रहा है उक्त अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर योजनाओं के संबंधित से लेकर अन्य समस्याओं और शिकवा शिकायत इत्यादि के जनसुनवाई में आने वाले आवेदन आदि आवेदनों को लेने का कारण 5 से 12 मई तक प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाना है। 13 मई 2023 से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाना है और निराकरण उपरांत चिन्हित सभी आवेदनों को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के पोर्टल पर दर्ज किया जाना है। वही 21 से 25 मई तक प्राप्त आवेदनों में चिन्हित किए गए लाभार्थी हितग्राहियों को बुलाकर उनको लाभार्थी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाना है। उक्त कार्य को प्रभावी ढंग से पूरे ब्लॉक में अंजाम दिया जाना है जिसके लिए किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना बढ़ती जाए सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर उक्त कार्य को प्राथमिकता के साथ करें।
जनपद सीईओ ने ली समीक्षा बैठक......
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के संबंध में जनपद सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा भी आवश्यक निर्देश सचिव और सहायक सचिवों को प्रदान करते हुए समीक्षा बैठक ली और उसमें उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतें अपने यहां 4 मई से ग्राम सभाओं का आयोजन करें और बड़े वृक्षारोपण को लेकर तैयारियां करें क्योंकि गांव के अंदर नदी नालों के आसपास बड़ी तादाद में वृक्षारोपण किया जाना है ऐसे में कुछ किसानों की जमीन भी नदी किनारे मौजूद है उन किसानों से भी चर्चा करें और वृक्षारोपण के लिए उन्हें तैयार करें। जिससे कि बड़े स्तर पर एक वृक्षारोपण का अभियान चल सके और बड़ी तादाद में नदी नालों के आसपास सार्वजनिक पौधारोपण हो सके। जितने भी मनरेगा के जॉब कार्ड धारी हितग्राही है उन सभी हितग्राहियों की शत-प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य भी प्राथमिकता के साथ करें। गांवों में समग्र स्वच्छता अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करें जिससे कि गांव का साफ स्वच्छ वातावरण बना रहे और लोग घरों से निकलने वाले कचरे का निस्तारण व्यवस्थित रूप से कर सकें एवं खुले में शौच कर्म के लिए ना जाएं। मौसम परिवर्तन को देखते हुए नियमित रूप से गांव में समग्र स्वच्छता अभियान के तहत नालियों की सफाई और गलियों में कहीं भी गंदगी ना रहने दे। सहित अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।
भवन निर्माण स्वीकृति का डिकॉर्डर से दिया प्रशिक्षण.....
आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ श्री श्रीवास्तव द्वारा अपने टेक्निकल स्टाफ की मदद से सभी पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को नगरीय निकायों में दी जाने वाली भवन निर्माण की स्वीकृति की तरह अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया जाना है जिसको लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया जिसमें डिकॉर्डर के माध्यम से दिखाया गया कि किस प्रकार भवन निर्माण स्वीकृति का आवेदन ग्राम पंचायत को प्राप्त करना है और किस प्रकार संबंधित भवन निर्माण हितग्राही को स्वीकृति प्रदान किया जाना है। इस अवसर पर जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!