-
विदाई के वक्त पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन नहीं रोक पाई अपने आंसू और की विदा की रस्म पूरी
हर किसी ने सराहा पूर्व मंत्री के इस कदम हो गरीब की बेटी की शादी को लेकर
डबरा (बेजोड़ रत्न ब्यूरो)। हर इंसान के जीवन जीवन में ऐसी परिस्थितियां पैदा होती हैं उन परिस्थितियों में उसे बड़े से बड़ा फैसला लेना होता है लेकिन जब बात बेटी की शादी की हो तो इंसान सब कुछ अपना वर्चस्व त्याग कर उस बेटी की शादी के लिए बहुत कुछ करता है। ऐसा ही एक शादी समारोह का मामला ग्वालियर जिले के डबरा तहसील से प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन के बंगले पर देखने को मिला जब इमरती देवी सुमन ने अपने निजी खर्चे पर एक गरीब बेटी की शादी में वह सब कुछ किया जो एक पिता और मां का धर्म होता है। तेल कब चढ़ेगा, मेहंदी की रस्म कब पूरी होगी, हर रस्म को पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन ने बड़ी ही शालीनता सद्भाव और सौहार्द के साथ निभाया लेकिन जब बेटी की विदा हुई पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन की आंखों से छलके आंसू इस बात के गवाह थे कि बेटी का दर्द क्या होता है।
दरअसल, मलखान सिंह बाथम की पुत्री प्रेमवती विवाह का आयोजन की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन ने ली थी पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन प्रेमवती की शादी के लिए पूरा इंतजाम अपने बंगले पर किया। बेटी की शादी की रस्म, दरवाजे पर दूल्हा आने की रस्म और बारातियों का स्वागत और सत्कार पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन ने ऐसे किया जैसे स्वयं की बेटी की शादी हो रही है एक-एक बराती का स्वागत और उनका सत्कार पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन ने ऐसा किया कि हर बराती यह सोचने पर विवश हो गया ऐसा विवाह पहली बार देखा है।
छलकते हुए आंसुओं से की विदा इमरती देवी सुमन ने....
मलखान सिंह बाथम की बेटी के विवाह समारोह में सभी रस्में पूरी होने के बाद जब पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन ने बेटी को विदा किया तो बेटी के आंखों से छलके हुए आंसू पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन के आंसुओं को नहीं रोक पाए छलकती हुई आंखों के बीच इमरती देवी सुमन ने उस बेटी को विदा किया और बेटी की विदा के वक्त इमरती देवी भावविभोर हो गई और गले से बेटी को चिपकाकर बेटी की विदाई रस्म पूरी की।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!