- सबूत मिलने पर बृजभूषण शरण सिंह को भेजेंगे नोटिस

नई दिल्ली । भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोपों के मामले में कनाट प्लेस थाना पुलिस की पांच सदस्यीय टीम जांच में जुटी हुई है। बृजभूषण पर लगाए गए आरोप 2012 से 2022 के बीच के हैं। ऐसे में दस साल में घटित घटनाओं की जांच में पुलिस को लंबा वक्त लगेगा। अभी पुलिस ने सातों पीड़ित पहलवानों के धारा 161 के ही बयान दर्ज किए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण 164 के बयान हैं, जिन्हें अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष कराया जाना है। अभी इसके लिए कोर्ट से अनुराेध नहीं किया गया है। अनुरोध करने पर मजिस्ट्रेट जब बयान दर्ज करने के लिए तारीख देंगे तब पीड़िताओं को ले जाया जाएगा। पुलिस के अनुसार, बृजभूषण पर लगे आरोपों पर साक्ष्य मिलने पर ही उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है। दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों व विदेश में भी छेड़खानी करने के आरोप लगाए गए हैं। दिल्ली स्थित खेल से जुड़े एक कार्यालय में सबसे अधिक वारदात होने के आरोप हैं। वहां जाकर पुलिस जांच करेगी। पुलिस को एक यूट्यूबर के बारे में पता चला है जिसने बुधवार देर रात जंतर-मंतर पर पुलिसकर्मियों के साथ पहलवानों व दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की के दौरान 20 से अधिक ट्वीट कर मामले को भड़काने का प्रयास किया। इसके हर ट्वीट को करीब 2000-2000 लोगों ने रिट्वीट किया था। इस यूट्यूबर को किसान आंदोलन के दौरान सिंघु बार्डर पर भी किसानों को भड़काने से संबंधित ट्वीट करने पर गिरफ्तार किया गया था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag