- जादूगर सिकंदर का तनाव मिटाने वाला दिमागी टानिक

- राजधानी के चारबाग स्थित रविन्द्रालय में धूम मचा रहे जादूगर सिकंदर, प्रतिदिन 3 शो
- मैजिशियन सिकंदर के मनोरंजन में डूबा पूरा लखनऊ 
लखनऊ । जादू दिमाग को तेज तर्कशील बनाने के साथ तनाव अवसाद दूर करने मे भी मददगार साबित हो सकता है। यह भारत की ऐसी कला है जो प्रकृति के नियमों को टूटते और अलौकिक घटनाओ को घटित होते दिखा कर अद्भूत आनंद दर्शकों को प्रदान करता है, यह कहना है चारबाग स्थित रविन्द्रालय मे भव्य जादू शो दिखा रहे जग प्रसिद्ध जादूगर सिकंदर का, महान शो मैन सिकंदर बताते हैं कि इंग्लैंड आदि देशों ने मैजिक की इस खासियत को बहुत पहले पहचान लिए थे और भारत के फुटपाथों पर बिखरी कला को अपने यहां सम्मानित मंच प्रदान किया। वहां गणित और विज्ञान की व्यावहारिक पढ़ाई और नीरस लगने वाले इन विषयों मे बच्चों की अभिरुचि जागृत करने के लिए जादूगर लोगों की सेवाए ली जाने लगी. भारत मे भी अब योग, जादू और सम्मोहन को लोग खुले दिल से स्वीकार कर रहे हैं. यही कारण है कि लोग पूरे परिवार के साथ जादू देखने आते हैं।
• सलीम अनारकली का मैजिक शो :
जादूगर सिकंदर ने शो के दौरान लड़की को हवा में उड़ाया, डायनासोर को अचानक मंच पर प्रकट कर दर्शकों को चौंका दिया, चंद सेकंड में बंद बक्से से गायब होकर दूसरे ड्रेस में प्रकट हो गए। इस अवसर पर जादूगर सिकंदर ने सलीम अनारकली का मैजिक शो भी दिखाया, जिसमें चुनी हुई दीवार से गायब होकर सामने आना करिश्माई जादू नजर आया। जादूगर सिकंदर के रविन्द्रालय में रोजाना 3 शो चल रहे हैं। पहला शो 3 बजे से, दूसरा 5:30 बजे और तीसरा शो 8 बजे से शुरू होता है. जादू शो के टिकट ऑनलाइन व रविन्द्रालय हॉल के बुकिंग काउंटर पर उपलब्ध रहेगा।  स्कूल के लिए स्पेशल रियायती शो भी किए जा रहे हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag