- जाट समुदाय के युवक की खैरवाया गांव में धारदार हथियार से हत्या, पुलिस जुटी जांच में, हत्यारे फरार

जाट समुदाय के युवक की खैरवाया गांव में धारदार हथियार से हत्या, पुलिस जुटी जांच में, हत्यारे फरार

आंतरी थाना क्षेत्र के खैरवाया गांव में देर रात्रि घटित हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। आंतरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरबाया गांव में घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की किसी अज्ञात आरोपी ने हत्या कर दी, आरोपी ने मृतक पर किसी धारदार हथियार से हमला किया है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर आंतरी पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्डम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हत्या के पीछे क्या कहानी है इस पर न तो परिजनों ने पुलिस को कुछ बताया, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि हत्या के पीछे क्या कहानी हो सकती है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। 
रात्रि में घर के बाहर सो रहे युवक के सिर पर प्राणघातक हमला......
दरअसल, आंतरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेरवाया में 40 वर्षीय व्यक्ति गजेंद्र पुत्र प्रताप सिंह जाट घर के बाहर खटिया लगाकर शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात्रि सो रहा था उसके अन्य परिजन घर के अंदर सो रहे थे। शनिवार की सुबह जब परिजन जागे तो देखा गजेंद्र के चेहरे पर किसी ने धारदार हथियार से वार किया है जिससे उसकी मौत हो गई है। तत्काल परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो, आंतरी थाना प्रभारी दीपक भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान पुलिस को कोई पुख्ता सबूत हत्या के संबंध में नहीं मिला है फिर भी पुलिस की सूचना पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू की।
हत्यारे कौन..? पुलिस कर रही है हर एंगल से जांच....... 
वही आंतरी पुलिस भी मामले की हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। थाना प्रभारी का कहना है कि हत्या किसने की है...? और क्यों की है.....? यह अभी स्पष्ट नहीं है गजेंद्र की किस से दुश्मनी थी....? और हत्या को लेकर क्या अन्य कारण हो सकते हैं....? सभी बिंदुओं पर जांच प्रारंभ कर दी है शीघ्र हत्यारे की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फ़िलहाल शव का पीएम कराकर सब परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए हत्या के अज्ञात आरोपियों की जांच पड़ताल में ताने-बाने बोलना शुरू कर दिया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag