- 50 साल पुराने भोपाल टॉकीज ROB के रिनोवेशन में लेटलतीफी

:मंत्री सारंग ने PWD अफसर को फटकारा; बोले-25 मई को लोकार्पण करने आऊंगा
भोपाल । राजधानी भोपाल के करीब 50 साल पुराने भारत टॉकीज आरओबी के रिनोवेशन में हो रही लेटलतीफी पर सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग नाराज हो गए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट इंचार्ज जावेद शकील को मौके पर ही फटकार लगा दी। कहा- लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। कैलेंडर के हिसाब से काम होना चाहिए। 15 दिन दे रहा हूं। 15 दिन में हर हाल में ब्रिज से ट्रैफिक चालू होना चाहिए। 25 मई को मैं लोकार्पण करुंगा। आप काम बिल्कुल नहीं रोकेंगे।भारत टॉकीज आरओबी वर्ष 1973 में बना था। इसके जरिए अशोका गार्डन, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 और 6, करोंद समेत नए-पुराने शहर से बेहतर कनेक्टिविटी होती है और हर रोज 2 लाख से ज्यादा लोग इसके ऊपर से गुजरते हैं। ब्रिज को बने करीब 50 साल बीत चुके हैं। इसे मरम्मत की दरकार थी, क्योंकि कुछ जगह से ब्रिज की हालत ठीक नहीं थी। इसलिए मरम्मत शुरू कराई गई। सिविल वर्क समेत अन्य कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इसी ब्रिज का काम देखने के लिए मंत्री सारंग सोमवार को वहां पहुंचे थे।
अगले 15 दिन में काम पूरा होगा
मंत्री सारंग ने बताया कि भारत टॉकीज का आरओबी करीब 50 साल पहले बना था। इससे बेअरिंग पूरी तरह खत्म हो गए थे। इस पर संज्ञान लिया और बेअरिंग बदलने की शुरुआत कराई। 360 में से 320 बेअरिंग बदल दिए गए हैं। बाकी बेअरिंग और सड़क जल्द बनाने के निर्देश दिए हैं। 25 मई को ब्रिज से ट्रैफिक भी शुरू कर देंगे। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 15 दिन के भीतर हर हाल में यह ब्रिज भोपाल की जनता के लिए शुरू हो जाना चाहिए।
पुराने बेअरिंग पूरी तरह से खराब
मंत्री ने पुराने बेअरिंग भी दिखाएं। बताया कि ये बेअरिंग पूरी तरह से खराब हो गए हैं। इसलिए इन्हें बदलकर नए और चौड़े बेअरिंग लगाए गए हैं। आरओबी बंद होने से अभी राहगीरों को करीब 6 किलोमीटर तक घूमना पड़ रहा है। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से यदि किसी को भोपाल टॉकीज की ओर जाना हो तो वह अशोका गार्डन से सुभाषनगर या फिर बरखेड़ी होते हुए पुल बोगदा होता हुआ पहुंच रहा है। इससे उन्हें काफी परेशानी होती है। इसलिए मंत्री ने इसे 15 दिन में शुरू करने को कहा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag