- ट्रैन की चपेट में आने से चचेरे भाइयों की मौत

भोपाल। सूखी सेवनिया थाना इलाके में ट्रैन की चपेट में आने से चचेरे भाइयों की मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों दिन में ही शराब पीकर रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रहे थे। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस घटना को हादसा मान रही है। थाना पुलिस ने बताया कि गांव टपरा, थाना मेघवास, जिला विदिशा के रहने वाले राजू गौड़ पिता कल्याण सिंह गौड़ (25) और मुकेश सिंह पिता कमल सिंह (22) आपस में चचेरे भाई थे, और सूखीसेवनिया टोल नाके के पास प्रजापति के ईंट भट्टे पर काम करते थे, और ईंट भट्टे पर ही रह रहे थे। भट्टे के पास ही तीन दर्जन अन्य मजदूर भी टपरा बनाकर रहते है। रविवार को छुट्टी होने के कारण राजू और मुकेश ने  दिन में पार्टी की और दोपहर के समय वह अन्य साथी मजदूरो से खाना खाने का कहकर निकले थे। इसके बाद उन दोनो के शव टोल नाका रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना दोपहर करीब तीन बजे पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने भट्टे पर काम करने वाले अन्य मजदूरों से पूछताछ की जिसमें मजदूरी ने हुलिए के आधार पर उनकी पहचान कर ली। साथी मजदूर दौलत सिंह की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शवो को पीएम के लिए भेज दिया। खबर मिलने पर मृतको के परिवार भी पहुचं गये, पीएम के बाद शवो को उन्हें सौंप दिया गया। जॉच टीम ने बताया कि प्रारभिंक जॉच मे मामला हादसे से जुड़ा नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag