- जांच एजेंसियों को निर्देश देती है भाजपा : सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर अपनी बातें रखीं हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। तथाकथित शराब घोटाले के पीछे बीजेपी का षड्यंत्र है। शराब घोटाले की कहानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने ईडी सीबीआइ को सुनाई और बोला कि इसके इर्द-गिर्द सबूत ढूंढो। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने  मुखातिब होते हुए कहा कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है। यह बात हम लोग शुरू से कह रहे हैं लेकिन भाजपा वाले आरोप लगा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने साउथ की लॉबी से 100 करोड़ रुपये रिश्वत ली है। इनके इशारे पर ईडी ने भी पहले यही कहा फिर कहा कि 100 करोड़ में से 70 करोड़ का कोई सुबूत नही मिला है। इसके बाद ईडी ने अपनी चार्जशीट में 30 करोड़ की बात की और कहा गया कि यह पैसा गोवा चुनाव में खर्च किया गया। कहा गया कि यह पैसा राजेश जोशी के माध्यम से गोवा भेजा गया। उन्होंने आगे कहा- मगर अदालत को इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है। कहा गया कि गोवा चुनाव में यह पैसा खर्च किया गया पर वहां ईडी को जांच में 30 लाख की जानकारी मिली है। यह हमारी ईमानदारी का सुबूत है कि कोई पार्टी एक राज्य में चुनाव केवल 19 लाख में लड़ लेती है। आज प्रधानमंत्री की ईमानदारी पर सवाल उठ रहे हैं तो भाजपा हमें निशाना बना रही है क्योंकि देश में एक ही पार्टी है जो ईमानदारी की बात करती है। आज सीबीआइ और ईडी को भाजपा चला रही है। भाजपा और प्रधानमंत्री जो कहानी बनाकर देते हैं। वही ईडी सीबीआइ बोलने लगती है। अब भाजपा वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे तो कर लें हमे धमकी क्यों दे रहे हैं। बात साफ है ईडी और सीबीआइ को जो करना होता है वह भाजपा पहले से ही बोलने लगती है। इससे भी साफ है भाजपा ही इन्हें स्टोरी बनाकर देती है और जो कहती है ये करने लगते हैं और बाद में सुबूत ढूंढते हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag