- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी भी तरह चुनावी विमर्श को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयासरत - कांग्रेस

बेंगलुरु। कांग्रेस ने कहा है कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  किसी भी तरह चुनावी विमर्श को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयासरत हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सोनिया गांधी की जनसभा के संदर्भ में ‘संप्रभुता शब्द का उपयोग किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हमले को लेकर जवाब देते हुए कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सत्तारूढ़ पार्टी की हताशा को दिखाता है, जो किसी भी तरह चुनावी विमर्श को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयासरत हैं। कांग्रेस पार्टी महासचिव व कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा का आरोप ‘फर्जी और झूठा है और उसने कर्नाटक के स्वाभिमान पर आघात किया है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की हताशा स्पष्ट है क्योंकि वे कर्नाटक के विमर्श को अपने पक्ष में करने के लिए तिनके का सहारा लेने की कोशिश में हैं। हम प्रधानमंत्री की ओर से आगे बढ़ाए जा रहे इस फर्जीवाड़े और झूठ को खारिज करते हैं। प्रधानमंत्री इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए कि भाजपा कर्नाटक के स्वाभिमान पर चोट क्यों कर रही है।
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए कि महाराष्ट्र की भाजपा-शिवसेना सरकार ने कर्नाटक के 865 गांवों में अपनी योजनाएं क्यों लागू कर दीं? उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या यह संघवाद का खुला उल्लंघन नहीं है? कर्नाटक युवाओं को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) परीक्षा कन्नड़ भाषा में देने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है? मोदी सरकार ने गणतंत्र दिवस परेड में नारायण गुरू की झांकी की अनुमति क्यों नहीं दी?कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री को कर्नाटक की ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार के बारे में जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘बहाने इस चुनाव में भाजपा का सहारा नहीं बन सकते।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag