- महिलाओं को 1500 और 500 में सिलेंडर देगी कांग्रेस

नारी सम्मान योजना की प्रदेश स्तर से होगी निगरानी
भोपाल। अगर मप्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को 1500 रुपए नगद और 500 में सिलेंडर देगी। प्रदेश में सरकार बनने पर कांग्रेस नारी सम्मान योजना लागू करेगी। योजना की प्रदेश स्तर पर निगरानी भी की जाएगी।योजना के तहत पूरे प्रदेश में नौ मई से आवेदन भरवाए जाएंगे। इसकी शुरुआत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ छिंदवाड़ा जिले के परासिया विधानसभा क्षेत्र में महिला सम्मेलन से करेंगे। वहीं, सभी जिला मुख्यालयों पर वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम होंगे, जिसमें योजना की जानकारी दी जाएगी। पार्टी ने निर्धारित किया है कि योजना के क्रियान्वयन की निगरानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी करेगी। प्रतिदिन जिला इकाइयों को जमा होने वाले आवेदन पत्रों की जानकारी भेजनी होगी। प्रदेश में शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना लागू की है। इसमें 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके लिए एक करोड़ 25 लाख से अधिक महिलाओं ने पंजीयन कराया है। दस जून को सरकार इनके बैंक खातों में राशि जमा कराई जाएगी। उधर, हिमाचल प्रदेश के बाद कांग्रेस ने सत्ता में आने पर मध्य प्रदेश में भी नारी सम्मान योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इसमें महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह और पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलिंडर दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ आवेदनकर्ता को वचन देंगे कि वर्ष में 18 हजार रुपये देंगे। प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिलों को आवेदन पत्र भेज दिए हैं, जो मंगलवार से भरवाए जाएंगे। योजना में आयु बंधन नहीं रखा गया है और न ही आय पूछी गई है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन की प्रदेश कांग्रेस द्वारा निगरानी की जाएगी। हमारी योजना पर प्रदेशवासी भरोसा करेंगे, क्योंकि कमल नाथ सरकार में किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल आधा करने और सामाजिक सुरक्षा पेंशन दोगुनी करने जैसे वचन पूरे करने का काम किया गया था। उधर, गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को लेकर कहा कि इसका भी हश्र वैसा ही होगा, जैसा किसान कर्ज माफी का हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना वास्तविक है, जबकि कमल नाथ की आभासी। दोनों में बहुत अंतर होता है। कांग्रेस का वचन पत्र भी झूठ का पुलिंदा था, जो सबने देखा। अब काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ने वाली है। उधर भोपाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और दीपक जोशी, इंदौर में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह, जबलपुर में पूर्व मंत्री तरुण भनोत, गुना में जयवर्धन सिंह सहित अन्य जिलों में वरिष्ठ नेता योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र भरवाने की शुरुआत करेंगे। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag