- आफताब पर आरोप तय होने के बाद बोले श्रद्धा के पिता आरोपित को फांसी होनी चाहिए

नई दिल्ली। दिल्ली के साकेत कोर्ट में  श्रद्धा हत्याकांड में आरोपित आफताब आमीन पूनावाला के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के आरोप तय कर दिए गए हैं। आरोप तय किए जाने के कुछ घंटे के बाद श्रद्धा के पिता ने जल्द से जल्द मुकदमा शुरू करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आरोपित को फांसी दी जाएगी। आफताब पूनावाला अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने का आरोपित है। श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए थे। हालांकि, आफताब ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर दिया है। श्रद्धा के पिता विकास ने मंगलवार को कहा  हमें लगता है कि उसे फांसी पर लटका देना चाहिए। मैं अदालत से जल्द से जल्द सुनवाई शुरू करने का अनुरोध करूंगा और एक जून को इसमें थोड़ी देर हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले में तेजी से सुनवाई की मांग को लेकर वह 17 मई को मुंबई में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि दिल्ली में हमारी आवाज सुनी जाए। दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी को मामले में 6,629 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। आफताब पूनावाला ने पिछले साल 18 मई को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की कथित रूप से गला घोंट दिया था, जिसके बाद उसने उसके शरीर के टुकड़े किए और दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा। पकड़े जाने से बचने के लिए उसने टुकड़ों को राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag