- पहलवानों के धरना-प्रदर्शन को देखकर दिल्ली पुलिस ने कसी कमर

गाजीपुर बॉर्डर जैसी तैयारी तेज कर दी 
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहा पहलवानों का धरना-प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। पहलवानों के धरने का आज 17वां दिन है। किसानों और खापों के जुड़ने के बाद प्रदर्शन में भीड़ भी बढ़ने लगी है। प्रदर्शनकारी पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को पद से हटाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। 
जंतर-मंतर पर जुट रही भीड़ को देखकर दिल्ली पुलिस भी पूरी सतर्कता बरत रही है। पुलिस ने धरनास्थल पर आने वाली भीड़ को एक ही स्थान तक सीमित रखने के लिए गाजीपुर बॉर्डर जैसी तैयारी तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस ने अब जंतर-मंतर पर लगे पुलिस बैरिकेड्स को वेल्डिंग के जरिए आपस में जोड़कर और मजबूत कर दिया है, ताकि प्रदर्शनकारी इन्हें तोड़कर आगे नहीं बढ़ सकें। पहलवान और दिल्ली पुलिस दोनों ही प्रदर्शनकारियों से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील कर रही है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है।
बता दें कि, किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाले गाजीपुर बॉर्डर पर कंटीले और कांक्रीट के बैरिकेड लगाने के साथ ही सड़क पर नुकीली कीलें भी लगवा दी थीं।
बता दें कि, पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जंतर-मंतर पर आए सैकड़ों किसानों ने सोमवार को पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए थे। पुलिस ने घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हुए बैरिकेड्स को कुछ घंटे बाद वेल्डिंग कराकर ठीक करवा दिया और एहतियात के तौर पर प्रदर्शन स्थल पर रख दिया।दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में कहा गया ,सभी से अनुरोध है कि वे फर्जी खबरों पर विश्वास न करें। जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों को सुविधा दी जा रही है। सुरक्षा सुनिश्चित करने को डीएफएमडी के माध्यम से प्रवेश को विनियमित किया जा रहा है। कृपया शांतिपूर्ण रहें और कानून का पालन करें। गौरतलब है कि, पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag