- निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 698 छात्र-छात्राओं वितरित की गई साइकिल

निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 698 छात्र-छात्राओं वितरित की गई साइकिल

घाटीगांव ब्लॉक में कक्षा 6 के 318 एवं कक्षा नौवीं के 380 छात्र हुए लाभान्वित
डबरा (बेजोड रत्न)। छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश की सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है। इन योजनाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से लेकर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी सरकारी स्कूलों में मुहैया कराई जा रही है। जिससे कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा अध्ययन करने में कोई बाधा उत्पन्न ना हो ऐसे ही मूल उद्देश्य को लेकर मध्य प्रदेश की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को देशभर में अग्रणी राज्य बनाने के प्रयास में जुटी हुई है। प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा हो या तकनीकी प्रकार की शिक्षा सबके लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है उसी में से एक महत्वाकांक्षी और महत्वपूर्ण योजना निशुल्क साइकिल वितरण योजना जो 2015 में शुरू की गई थी आज भी उक्त योजना के माध्यम से करोड़ों छात्र प्रदेश के लाभान्वित हुए हैं हर वर्ष लाखों साइकिलों का वितरण सरकार की योजना के अनुसार सरकारी स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को एक गांव से दूसरे गांव तक शिक्षा अध्यापन कर लिए जाने के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। 
यह बात मंगलवार को घाटीगांव विकासखंड के अंतर्गत आयोजित विकासखंड स्तरीय साइकिल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे घाटीगांव जनपद अध्यक्ष वर्षा दिलीप रावत ने कही। साथ ही उन्होंने उपस्थित छात्रों को समझाते हुए कहा कि जिस उद्देश्य सरकार की योजनाओं का संचालन कर रही है उन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सभी छात्र संकल्पित मन के साथ विद्यालय नियमित पहुंचे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर अपने गांव शहर से लेकर देश का नाम रोशन करें।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag