- फांसी की धमकी देने वाले एनसीपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुंबई। डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को खुले चौक पर फांसी की धमकी देने वाले एनसीपी नेता पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गौरतलब है ‎कि इन दिनों देशभर में द केरल स्टोरी फिल्म की जोरशोर से चर्चा हो रही है। इसको लेकर दो वर्ग बंटे हुए हैं। एक वर्ग इसका विरोध करते हुए इसे बैन करने की मांग कर रहा है तो दूसरा धड़ा इसके सपोर्ट में है। ‎फिल्म में जो दावा किया गया, उस कारण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता ने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को खुले चौक पर फांसी देने की धमकी दी थी, जिसके बाद अब उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हो गई है। वहीं, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने इस मामले पर अपनी प्र‎तिक्रिया देते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। ये सब राजनीति है और इसका रिएलिटी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने एक और खुलासा किया कि बॉलीवुड फिल्म का साइलेंट सपोर्ट कर रहा है।द केरल स्टोरी फिल्म जहां विवादों में है, वहीं बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। ये 5 मई 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और मंगलवार, 9 मई तक कुल 54.25 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म के पहले ट्रेलर में दावा किया गया था कि केरल में करीब 32 हजार महिलाएं लापता हो गईं और उन्हें बरगला कर आतंकवादी बना दिया गया। जब इस दावे को लेकर बवाल मचने लगा तो मेकर्स ने दूसरे ट्रेलर में 32 हजार की बजाए सिर्फ 3 महिलाओं का जिक्र किया। इसी दावे को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag