- BJP ने 15 सालों में एमसीडी स्कूलों को बना दिया भ्रष्टाचार का अड्डा', शिक्षा मंत्री आतिशी ने साधा निशाना

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी  ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर में स्थित एमसीडी स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में शिक्षा और अन्य सुविधाओं की कमी को देखकर वाह सन्न रह गईं। स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान पढ़ाई की बदहाली पर उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि घंटे भर की क्लास के बाद भी बच्चों की कॉपियां खाली हैं। यह चिंता की बात है। सागरपुर में स्कूल का निरीक्षण करने के बाद आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुशासन का नतीजा है। बीजेपी ने एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था को कभी गंभीरता से नहीं लिया। अब आम आदमी पार्टी की सरकार एमसीडी है। हमारी सरकार एमसीडी स्कूलों बदलाव पर जोर देने का काम करेगी। इतना ही नहीं, हम दिल्ली सरकार की स्कूलों की तरह एमसीडी स्कूलों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाकर दिखाएंगे। आने वाले महीनों में एमसीडी के हर स्कूल में बच्चें को सीखने का शानदार माहौल मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों में एमसीडी के स्कूलों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। आतिशी ने सागरपुर के एमसीडी स्कूल का औचक निरीक्षण कर बीजेपी के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया। ​निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि एमसीडी की सात साल पुरानी बिल्डिंग कबाड़खाना बन चुकी है। स्कूल भवन के प्लास्टर तक झड़ गए हैं। मकड़ी के जालों और गंदगी का वहां राज है। उन्होंने कहा कि एमसीडी स्कूलों के ये हालात बीजेपी की देन है। दिल्ली में सरकारी शिक्षा के 2 मॉडल है। एक @ArvindKejriwal सरकार के विश्वस्तरीय स्कूल और दूसरा एमसीडी में बीजेपी के भ्रष्टाचार की कहानी बयां करता दयनीय स्कूल। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सागरपुर के स्कूल की इस जर्जर हालत के लिए जिम्मेदार हर दोषी के खिलाफ एक्शन लिया जाए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag