- दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी एक्ट को दी मंजूरी, LG देंगे ग्रीन सिग्नल!, अगर ऐसा हुआ तो...

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने एक दिन पहले ऑनलाइन कैब सर्विस देने वाली कंपनियों और डिलीवरी सेवादाताओं के नियमन के लिए दिल्ली मोटर व्हीकल एग्रीगेटर स्कीम 2023 को मंजूरी दे दी। साथ ही इस योजना पर अमल से संबंधित फाइल को एलजी विनय सक्सेना के पास सहमति के लिए भेज दिया है। इस मसले पर परिवहन विभाग इस योजना को अंतिम रूप देने के लिए दिल्लीवालों से उनकी राय भी लेगा। इस बीच अहम सवाल यह है कि क्या एलजी वीके सक्सेना डीएमवीए स्कीम 2023 को अपनी मंजूरी देंगे। इसका जिक्र करना इसलिए जरूरी है कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के एलजी और सीएम के बीच तकरार चरम पर है। दिल्ली सरकार की अधिकांश योजनाओं पर एलजी या तो रिव्यू के लिए भेजते हैं ​या वरिष्ठ नौकरशाहों को जांच रिपोर्ट देने का आदेश देते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीएमवीए स्कीम 2023 को मंजूरी देते हुए कहा कि इस स्कीम से यात्री सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर देने से दिल्ली में रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा होंगे। सड़कों पर इलेक्ट्रिक बाइक में बढ़ोतरी होगी। इसका सीधा असर यह होगा कि वायु प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही पारंपरिक वाहनों से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए व्यावसायिक वाहनों के अनिवार्य परिवर्तन की शुरुआत भी होगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag