-
शिशुपाल सिंह परमार बने पेंशनर्स एसोसिएशन चीनौर के अध्यक्ष
डबरा (बेजोड रत्न)। पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश इकाई ग्वालियर के जिला अध्यक्ष ललित कुमार खरे ने संगठन के कार्यक्रम और संगठन की मजबूती के लिए चीनौर तहसील अध्यक्ष के रूप में करहिया निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक शिशुपाल सिंह परमार को अध्यक्ष बनाया है। संगठन द्वारा श्री परमार से अपेक्षा की गई है कि पेंशनरों को संगठित कर संगठन को सुंदर बनाने मैं अपना असीम सहयोग प्रदान करेंगे, साथ ही अपने तहसील क्षेत्र की संगठनात्मक कार्यकारिणी का भी गठन जल्द से जल्द कर संगठन की गतिविधियों को अन्य ब्लॉक की तरह अपने अभी संचालित करेंगे। इस दौरान श्री परमार को चीनौर तहसील अध्यक्ष बनने पर भितरवार तहसील इकाई अध्यक्ष कमल किशोर पाराशर, संभागीय सचिव अनुज कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, महामंत्री हरस्वरूप श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर सिंह गुर्जर, सचिव संत कुमार सिंह यादव, कोषाध्यक्ष राधा कृष्ण गुर्जर सहित कई पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ नेतृत्व का आभार मानते हुए नवनियुक्त चीनौर तहसील इकाई अध्यक्ष श्री परमार को बधाई दी है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!