- कस्बे का विकास, शहर का चैडीकरण, चबूतरों पर चली जेसीबी मशीन, अध्यक्ष रहे मुहिम में सम्मिलित

कस्बे का विकास, शहर का चैडीकरण, चबूतरों पर चली जेसीबी मशीन, अध्यक्ष रहे मुहिम में सम्मिलित

डबरा (बेजोड रत्न)। नगर परिषद द्वारा नगर के सुप्रसिद्ध प्राचीन गोलेश्वर महादेव मंदिर से पाताली हनुमान मंदिर तक थीम रोड़ का निर्माण किया जाना है इसके लिए सड़क को चैड़ा करने करने को लेकर चबूतरों को तोड़ने का काम नगर परिषद द्वारा किया गया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल, सीएमओ यशवंत राठौर सहित नगर परिषद का अतिक्रमण विरोधी अमला भी मौजूद रहा। शनिवार की सुबह से ही वार्ड क्रमांक 4 में नगर परिषद का अतिक्रमण विरोधी जस्ता और जेसीबी मशीन पहुंचने से रहवासियों में हड़कंप मच गया तो मौके पर अध्यक्ष पहुंचे और लोगों को जानकारी दी कि गोलेश्वर महादेव मंदिर से पाताली हनुमान मंदिर तक रोड़ बनेगी इसलिए चैड़ीकरण जरुरी है, इसके बाद जेसीबी मशीन ने चबूतरों को तोड़ने की कार्यवाही की।नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने बताया कि श्री गोलेश्वर महादेव मंदिर से श्री पाताली हनुमान मंदिर तक  थीम रोड़ बनाई जा रही है। जिसमें 14 मीटर के डामरीकरण की चैड़ाई की रोड़ निर्माण कार्य शुरू होना है इसलिए आज चबूतरों को हटाया गया है कुछ लोगों द्वारा स्वयं भी अपने चबूतरों को हटा कर नगर परिषद का सहायोग किया है। अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने बताया कि कुछ समय बाद नगर परिषद कार्यालय भी वार्ड 4 में स्थित नवीन कार्यालय में स्थानांतरित होगा इससे पहले इस रोड को मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के तहत थीम रोड़ के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके तहत शानदार जगमगाहट और आवागमन के लिए बेहतरीन रोड़ का निर्माण कार्य किया जाना है इस कार्य का ठेका हो चुका है और कार्य प्रारंभ होना है इसलिए अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की गई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag