डबरा (बेजोड रत्न)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर से मिले निर्देशों के आधार पर विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के मार्गदर्शन में भितरवार सिविल न्यायालय में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह एवं व्यवहार न्यायाधीश रिचा शर्मा की खंडपीठ में किया गया। इस दौरान अपराधिक, चेक बाउंस, वैवाहिक सहित जलकर संपत्ति कर, बैंक ऋण, दूरसंचार जैसी तमाम प्रकरणों को न्यायालय में रखा गया जिसमें 449 प्रकरणों में पक्षकारों ने आपसी राजीनामा किया इस प्रकार सभी प्रकरणों में समझौते के आधार पर लगभग 42 लाख रुपए का राजस्व भी शासन को प्राप्त हुआ।
पति पत्नी को वरमाला पहना कर न्यायालय से सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देते हुए भेजा गया.....
सिविल न्यायालय परिसर भितरवार में आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह एवं व्यवहार न्यायाधीश रिचा शर्मा सहित उपस्थित अभिभाषक गणों के द्वारा मां सरस्वती पूजन कर किया गया। इस दौरान व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह के न्यायालय में आपराधिक मामलों के 19 प्रकरण में आपसी समझौता हुआ जिसमें 76 लोग लाभान्वित हुए। वही चेक बाउंस संबंधी 3 प्रकरण रखे गए जिनमें 1लाख 99 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति राशि जमा करा कर 7 लोगों को लाभान्वित किया गया। वही वैवाहिक मामलों के संबंध में 3 प्रकरण रखे गए जिनमें भी आपसी समझौता कराकर संबंधित पति पत्नी को वरमाला पहना कर न्यायालय से सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देते हुए भेजा गया जिसमें 11 लोग लाभान्वित हुए। इस प्रकार व्यवहार न्यायाधीश श्री राकेश सिंह के न्यायालय में कुल 25 प्रकरणों में समझौता कराया गया जिसमें 94 लोग लाभान्वित हुए तो वही 1 लाख 99 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति राशि चेक बाउंस मामले में प्राप्त की गई।
बैंक शाखाओं के ऋण पर छूट का लाभ उठाते हुए भारी मात्रा में लोग अपना पैसा जमा करने के लिए पहुंचे......
वही व्यवहार न्यायाधीश रिचा शर्मा के न्यायालय में आपराधिक मामलों के 29 प्रकरण मैं समझौता पत्रकारों के द्वारा किया गया जिसमें 95 लोग लाभान्वित हुए तो वही चेक बाउंस का एक प्रकरण निराकृत किया गया जिसमें 2 लोग लाभान्वित हुए। इस प्रकार कुल 30 प्रकरणों में समझौता कराते हुए 97 लोगों को लाभ दिया गया। वही आयोजित नेशनल लोक अदालत में विभिन्न संस्थानों के कर और बैंक शाखाओं के ऋण पर छूट का लाभ उठाते हुए भारी मात्रा में लोग अपना पैसा जमा करने के लिए पहुंचे इस दौरान विभिन्न बैंक शाखाओं के 34 प्रकरण रखे गए जिनमें 34 लाख 25 हजार रुपए की राशि बैंक शाखाओं को प्राप्त हुई। वही संपत्ति कर और जलकर के संबंध में नगरीय निकाय द्वारा भी लोक अदालत में अपना काउंटर अधिभार की छूट के साथ लगाया गया जिसमें 358 प्रकरणों में 5 लाख 63 हजार रुपए का राजस्व निकाय द्वारा प्राप्त किया गया। भारत दूरसंचार निगम द्वारा दो प्रकरण रखे गए जिनमें 1750 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
प्रदर्शनी से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए निशुल्क रूप से पौधे भेंट किए गए.......
इस दौरान आयोजित नेशनल लोक अदालत में आपसी सुलहनामा पर निराकृत हुए प्रकरणों के पक्षकारों को वन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए निशुल्क रूप से पौधे भेंट किए गए। वहीं नेशनल लोक अदालत में भितरवार अभिभाषक संघ के सभी अभिभाषक और न्यायालय कर्मचारी भी सुबह से पुरजोर तैयारियों में जुटे नहीं और पक्षकारों के बीच आपसी भेदभाव बुलाकर आपसी राजीनामा कराने की प्रक्रिया में लगे रहे। इस प्रकार नेशनल लोक अदालत में कुल 449 प्रकरणों में 41 लाख 89 हजार 388 रुपए का राजस्व प्राप्त किया गया। वहीं नेशनल लोक अदालत की सफलता पर दोनों न्यायाधीशों के द्वारा सभी अभिभाषकों का आभार व्यक्त किया गया।