- डेंगू नियंत्रण के लिए ग्वालियर जिले को मिला राज्य स्तर से सम्मान

ग्वालियर -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर मनीष शर्मा ने बताया की भोपाल में आयोजित वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की वार्षिक समीक्षा बैठक के दौरान संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश भोपाल की ओर से राज्य कार्यक्रम अधिकारी वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम डॉ हिमांशु जायसवार ने जिला ग्वालियर को दिनांक 12 मई 2023 को समारोह में सम्मानित किया गया जिले की ओर से जिला मलेरिया अधिकारी डॉ विनोद दोनेरिया तथा जिला मलेरिया सलाहकार श्री राजेश वर्मा ने उक्त सम्मान  प्राप्त किया यह सम्मान ग्वालियर जिले में डेंगू नियंत्रण के किए गए प्रयास व डेंगू केस में कमी के लिए दिया। 
ग्वालियर जिले में  कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनीष शर्मा के मार्गदर्शन में मलेरिया विभाग की टीम के द्वारा फील्ड में लगातार सर्वे व नियंत्रण की कार्रवाई करने तथा नगरपालिका द्वारा फागिंग व स्वास्थ विभाग के फील्ड कार्यकर्ताओं के सहयोग से वर्ष 2022 में डेंगू केस में कमी दर्ज की गई ग्वालियर में वर्ष 2021 में पाए गए कुल 2636 केस की तुलना में वर्ष 2022 में केवल 670 डेंगू केस ही रिपोर्ट हुए तथा वर्ष 2023 में अभी तक कुल 31 केस दर्ज हुए हैं जिसे  आगामी समय में कम करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।  डेंगू की जांच जिले में गजराराजा मेडिकल कॉलेज तथा जिला चिकित्सालय मुरार में निःशुल्क की जाती है कोई भी बुखार रोगी जिसे सिर दर्द, बदन में दर्द तेज बुखार के साथ लक्षण हो तो वे अपनी जांच शासकीय संस्थाओं में अवश्य कराएं। 
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने आमजन से अपील की है कि डेंगू से बचाव के लिए अपने घर व आस-पास पानी की टंकी, गमले, कूलर, टूटे-फूटे सामान, टायर व अन्य जल पात्रों में पानी इकट्ठा न रहने दें । डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ और रुके पानी में पनपता है अतः 7 दिवस के भीतर ऐसे सभी जल पात्रों में भरा पानी बदलते रहे तथा नियमित रूप से कूलर व पानी की टंकियों की सफाई करें जिससे ऐडीज मच्छर के लारवा व अंडे नष्ट किए जा सके। आपके सहयोग से डेंगू चिकनगुनिया की बीमारी से बचा जा सकता है अतः पूरे बांह के कपड़े पहने मच्छरदानी का उपयोग करें तथा मच्छरों से बचाव करें बुखार आने पर तत्काल नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच करावे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag