- अंतरिक्ष में रेस्टोरेंट, हवा में उड़ते हुए ले सकेंगे लजीज खाने का मजा

पेरिस । फ्रांस की एक कंपनी अंत‎रिक्ष में रेस्टोरेंट खोलने जा रही है, ता‎कि लोग हवा में उड़ते हुए लजीज खाने का मजा ले सकेंगे। दुनिया को चौंकाते हुए फ्रांस के एक स्टार्टअप ने इसका ऐलान किया है। दरअसल, कंपनी अंतरिक्ष में रेस्टोरेंट खोल रही है, जहां 2025 से कोई भी जाकर इस क्रेजी रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट खाने का मजा उठा सकेगा। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 11 हजार डॉलर है। जानकारी के अनुसार फ्रांस की बैलून कंपनी जेफाल्टो यात्रियों को शानदार भोजन के लिए गुब्बारे में अंतरिक्ष के किनारे ले जाने की योजना बना रही है। यदि यह रैस्टोरैंट खुल जाता है तो कोई भी 25 किलोमीटर की ऊंचाई पर हीलियम या हाइड्रोजन से भरे जेफाल्टो गुब्बारों में बैठकर भोजन कर सकेगा। इसके लिए सेलेस्टे नामक एक विशेष प्रकार के गुब्बारे को विकसित किया जा रहा है। यह 90 मिनट तक एक ही स्थान पर रह सकता है, तब तक मेहमान शानदार व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। इसके ‎लिए शुरुआती बुकिंग 11,000 डॉलर यानी करीब 9 लाख रुपए की रखी गई है। राऊंड ट्रिप के लिए यात्रियों को लगभग 1,31,100 डॉलर यानी तकरीबन 1 करोड़ रुपए देने होंगे। मी‎डिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरोस्पेस इंजीनियर विन्सेंट फैरेट डी. एस्टीस द्वारा स्थापित कंपनी जेफाल्टो लोगों को एक गुब्बारे से जुड़े दबाव वाले कैप्सूल में अंतरिक्ष के बेहद करीब भेजेगी, जहां यात्रियों को मिशेलिन-स्टार भोजन परोसा जाएगा। इस संबंध मंडी. एस्टीस ने कहा ‎कि मैंने फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजैंसी के साथ भागीदारी की है और हम इस मुहिम में एक साथ काम कर रहे हैं। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag