- मखाना के बीजों पर सरकार दे रही 72 हजार रुपए की स‎ब्सिडी

नई दिल्ली । किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार मखाने की खेती और उसके बीजों पर बंपर सब्सिडी मुहैया करा रही है। बिहार बागवानी विभाग मखाना के उच्च प्रजाति के बीज का प्रत्यक्षण हेतु सरकार 75 प्र‎तिशत अनुदान देती है। प्रति हेक्टेयर इन बीजों की इकाई लागत 97 हजार रुपए हैं। ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को मखाना के बीजों पर प्रति हेक्टेयर 72,750 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। इसके लिए किसान बिहार बागवानी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर मखाना के बीजों पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार सरकार किसानों को मखाना प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए भी सब्सिजी देती है। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक व्यक्तिगत निवेशकों के लिए 15 फीसदी तो किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ/एफपीसी) के लिए 25 फीसदी तक की आर्थिक मदद की जाएगी। अगर आप मखाना की खेती करना चाहते हैं तो सबसे पहले जगह का चुनाव कर लें। जलाशयों, तालाबों निचली जमीन में रुके हुए पानी को इसकी खेती के लिए चुनें। चिकनी दोमट मिट्टी भी इसकी खेती के लिए उपयुक्त है। बता दें की मखाना की खेती धान के साथ भी की जा सकती है। दोनों ही फसलों को पानी की अत्याधिक जरूरत पड़ती है। ऐसे में दोनों की उपज साथ में हासिल करके किसान दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag