- अकेलापन महसूस कर रहा हूं सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आऱोपों का सामना कर रहे हैं। वह अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच सत्येंद्र जैन एक खास वजह से फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल उन्होंने तिहाड़ जेल संख्या 7 के सुपरिंटेंडेंट को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इन दिनों बेहद अकेलापन महसूस कर रहे हैं इसलिए उनके सेल में दूसरे एक-दो कैदियों को भेजा जाए। सत्येंद्र जैन ने ये चिट्ठी 11 मई को लिखी थी। इस चिट्ठी के मुताबिक सत्येंद्र जैन ने लिखा है कि मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने की सलाह दी है। हालांकि सत्येंद्र की इस गुजारिश के बाद जेल के सुपरिंटेंडेंट ने उनके सेल में 2 कैदियों को ट्रांसफर भी कर दिया। हालांकि जैसे ही इस बात की जानकारी तिहाड़ जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी उन्होंने तत्काल कैदियों को सत्येंद्र जैन के सेल से वापस भेज दिया। दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के सेल में दो कैदियों को स्थानांतरित करने के लिए जेल नंबर 7 तिहाड़ जेल के अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई जिन्होंने डिप्रेशन और अधिक सामाजिक संपर्क की आवश्यकता का हवाला देते हुए उन्हें कम से कम दो कैदियों के साथ रहने का अनुरोध जेल के अधिकारी ने कैदियों को सत्येंद्र जैन के सेल में भेजा था उसके खिलाफ तिहाड़ जेल प्रशासन कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है। तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट पर आरोप है कि उन्होंने कैदियों को सत्येंद्र के सेल में भेजने को लेकर जेल नियमों का उल्लंघन किया साथ ही इस बारे में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से भी कोई परामर्श नहीं लिया। इससे पहले सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज करवाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसका हवाला देते हुए जांच एजेंसी ईडी ने कोर्ट में आरोप लगाया था कि सत्येंद्र को तिहाड़ जेल में स्पेशल ट्रिटमेंट मिल रहा है। ईडी ने इस संबंध में कोर्ट को कई अन्य सबूत भी दिए थे। इसके बाद दिल्ली के एलजी की ओर से एक जांच कमेटी गठित की गई थी। वहीं जेल से 58 लोगों का ट्रांफसर कर दिया गया था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag