- कलियासोत डेम के पास सड़क पार कर रहे टाइगर का वीडीयो आया सामने, टीएल मीटिंग में उठा मुद्दा

कलियासोत डेम के पास सड़क पार कर रहे टाइगर का वीडीयो आया सामने, टीएल मीटिंग में उठा मुद्दा

भोपाल। भोपाल की रहवासी टाइग्रेस-123 के 2 शावकों का वीडियो सामने आया है। दोनो शावक कलियासोत डेम के पास सड़क पार कर रहे थे, और कुछ ही देर में झाड़ियों में चले गए। वहीं टाइगर मूवमेंट वाले इलाकों में देर रात तक तेर रफ्तार कारें दौड़ना, होटल-रिसोर्ट में तेज म्यूजिक बजाये जाने पर वन विभाग ने आपत्ति जताते हुए कलेक्टर आशीष सिंह को जानकारी दी है। वहीं टीएल मीटिंग में वन विभाग के अधिकारियों ने यह मुद्दा भी उठाया। बताया गया है कि यह वीडीयो दो दिन पहले कार में बैठे युवकों ने बनाया है। वीडीयो में नजर आ रहे दोनो शावकों की उम्र तीन से चार माह है। बाघिन-123 ने इन्हें जन्म दिया था। इसमें एक नर-एक मादा है। बाघिन शावकों के साथ शिकार पर निकली थी, और उसी दौरान वह कैमरे में कैप्चर हो गई थी। इसके बाद से ही बाघिन और शावकों का कलियासोत, वाल्मी पहाड़ी आदि जगहों पर मूवमेंट रहा है। वन विभाग के अधिकारियो के पास यह वीडियो पहुंचा जिसके बाद वन विभाग ने अलर्ट मोड पर आते हुए टीएंडसीपी को लेटर लिखते हुए कहा है कि बाघ मूवमेंट वाले इलाकों में निर्माण की अनुमति न दी जाए। वहीं सोमवार को टीएल मीटिंग में भी कलेक्टर को भी बाघ मूवमेंट इलाकों के संबंध में अवगत कराया गया। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag