- कर्नाटक में सरकार बदलते ही टीपू पर विवादित नाटक लिखने वाले करियप्पा ने दिया इस्तीफा

बेंगलुरु। कर्नाटक में भाजपा की हार के बाद मैसूर में थिअटर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अद्दांदा सी करियप्पा ने नैतिक जिम्मेदारी का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कन्नड़ और संस्कृति मंत्रालय को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, जिस सरकार ने मुझे रंगायन इंस्टिट्यूट का डायरेक्टर बनाया था वह चुनाव हार गई है। इसके बाद मेरी लोगों के प्रति यही जिम्मेदारी है कि मैं यह पद छोड़ दूं। मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
इस पद पर रहते हुए करियप्पा कई बार विवादों में आ चुके हैं। उन्होंने टीपू पर भी एक नाटक लिखा था जिसका शीर्षक था, टीपू निजा कानासुगालू। इसका अर्थ होता है। टीपू का वास्तविक सपना। नवंबर 2022 में इस नाटक को मैसूर के भूमिगीता में मंचित किया गया था। इसपर एक किताब भी प्रकाशित की गई थी। इसमें दावा हुआ था कि टीपू सुल्तान की हत्या अंग्रेजों ने नहीं बल्कि वोक्कालिगा उरी गौड़ा और नान्जे गौड़ा ने की थी। इसमें मुस्लिम नेताओं को कटघरे में खड़ा किया गया था। करियप्पा ने दावा किया था कि टीपू सुल्तान ने 80 हजार लोगों को मरवा दिया था। इसके बाद लोगों ने उनपर सवाल उठाकर कहा कि वह इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बीएस रफीउल्लाह उनके खइलाफ कोर्ट गए थे और इस नाटक और किताब पर रोक लगाने की मांग की थी। रफीउल्लाह का दावा था कि उनके नाटक और किताब में गलत जानकारी दी गई है और इसके जरिए ध्रुवीकरण की कोशिश हो रही है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag