- जंतर-मंतर पर पहलवानों की आवाज बुलंद करने पहुंचे रणदीप सुरजेवाला

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इस प्रदर्शन में विपक्ष के नेताओं का पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला भी प्रदर्शन में पहुंचे। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने पहलवानों की मदद करने की बात कही। सूरजेवाला ने कहा कि वो मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि उनको ताकत चाहिए तो ताकत देंगे और अगर लहू चाहिए तो लहू देंगे। पहलवानों ने बुधवार को बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका। इससे पहले पहलवानों ने मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान पहलवानों ने कहा था कि भगवान उनके साथ है और जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा। साथ ही पहलवानों ने धरने पर बुधवार को पंजाब से आए किसानों ने खिलाड़ियों का समर्थन किया। किसानों ने कहा कि पंजाब से धरने पर आने वाले किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जाएगी। इसके अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों से भी किसान व खाप प्रतिनिधि खिलाड़ियों के समर्थन में पहुंचे। धरने पर गुरुवार को अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी आ सकते हैं। इकट्ठा होकर बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचेपहलवान बजरंग पुनिया साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित अन्य खिलाड़ी शाम को बंगला साहिब गुरुद्वारे मत्था टेकने पहुंचे। उन्होंने जंतर मंतर से गुरुद्वारे तक पैदल मार्च निकाला। पहलवानों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बृजभूषण की गिरफ्तारी होने के बाद ही वह धरने को लेकर अपनी रणनीति स्पष्ट करेंगे। विनेश फोगाट ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि देश की बेटियों को न्याय के लिए भी धरने पर बैठना पड़ रहा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag