- हमारे मत की कोई एहमियत नहीं, इसलिए हम मतदान नहीं करेंगे

ग्वालियर 2018 के विधानसभा चुनावों में जिले के कुछ क्षेत्रों में औसत से काफी कम मतदान हुआ था। ऐसे क्षेत्रों में मतदान कम क्यों हुआ इसका कारण जानने के लिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बेसलाईन सर्वे कराया गया है। लेकिन सर्वे दल को नेताओं के दल बदलने के कारण खरी-खोटी सुननी पड़ी। मतदाताओं ने कहा कि हम लाइन में खड़े होकर मतदान करने जाते हैं, अपना समय खराब करते हैं और नेता दल बदल लेते हैं। ऐसे में उनके मत का कोई महत्व नहीं है, इसलिए मतदान नहीं करेंगे। दरअसल भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले की तीन विधानसभाओं में मतदान केंद्र चिंहित किए गए थे, जहां पिछले विधानसभा चुनाव में कम मतदान हुआ था। इसमें विधानसभा 15 ग्वालियर, 16 ग्वालियर पूर्व एवं 17 ग्वालियर दक्षिण के कुल 60 ऐसे मतदान केन्द्रों  पर महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से सर्वे कराया गया, जहां मतदान काफी कम हुआ था। सर्वे के दौरान दो विभानसभागों के लोग नेताओं के दल बदलने से नाराज सामने आए। जबकि कुछ लोग क्षेत्र में विकास न होने से भी नाराज हैं। सर्वे रिपोर्ट अब जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से भोपाल निर्वाचन कार्यालय को भेजा जाएगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag