- चम्बल के इस जंगल में गर्जती थी बंदुकें.अव वह रही भक्ती की धारा

चम्बल के इस जंगल में गर्जती थी बंदुकें.अव वह रही भक्ती की धारा

 51 कुडींय महायज्ञ में भव्य रामलीला का मंचन रोज हो रहा विशाल भंडारा
- ज्यादा से ज्यादा संख्या में यज्ञ दर्शन करने के लिए. गौरक्षक संतोष चौहान ने किया अनुरोध
भिण्ड। रावतपुरा सरकार के समीप स्थित ग्राम वेहटा के घनघोर जंगलों में पहुज नदी किनारे स्थित श्री सिद्ध बाबा आश्रम पर गौमाता के संकट निवारण एवं विशव कल्याण के लिए सतगुरु स्वामी श्री विद्या तीर्थ महाराज के सानिध्य में चल रहे 51 कुडींय श्री विष्णु महायज्ञ में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है। सतगुरु स्वामी विद्या तीर्थ महाराज की तपस्या के प्रभाव से जंगल में मंगल हो रहा है धर्म की ध्वजा फहरा रही है अपर भक्ति-श्रद्धा का समांगम देखने को मिल रहा है यु.पी.एम.पी. के वाडर से लगे इस जंगल में कभी चम्बल के खुंखार डाकुओ के गिरोह डेरा जमाये रहते थे और आय दिन डाकुओं की वंदुके गर्जती रहती थी जंगली जानवरों एवं खुंखार डांकुयो की दहशत से जहां लोग जानें से डरते थे वहां सतगुरु स्वामी  विद्या तीर्थ महाराज की तपस्या के प्रभाव से धर्म का परचम लहरा रहा है यज्ञ भागवतो के विरट आयोजन संपन्न हो रहे हैं आश्रम परिसर में चल रहे 51 कुडींय श्री विष्णु महायज्ञ के दर्शन व श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर रोज़ हजारों लोग भंडारे में प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं उ. प्र.के विख्यात कलाकारों द्वारा रात्रि में होने वाली भव्य रामलीला का आनंद ले रहें हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag