-
कलेक्टर की अध्यक्षता में अटेर एवं भिण्ड ब्लॉक की बीएलबीसी बैठक संपन्न
भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु अटेर एवं भिण्ड ब्लॉक की बीएलबीसी बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान एलडीएम प्रताप सिंह, संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका के विषय में विस्तार से चर्चा की गई तथा समस्त बैंकों एवं इण्डिया पोस्ट पेमेंट विभाग से कहा कि ग्राम वार शेष ग्रामों की सूची प्राप्त कर जो लोग योजना से जुड़ नहीं पाए हैं उनको युद्ध स्तर पर योजना से जोड़ने का कार्य करें इसके साथ सीएम हेल्पलाइन पीएमईजीपी विभिन्न रोजगार योजनाएं तथा एनआरएलएम एवं एनयूएलएम, पशुपालन एवं मत्स्य पालन, कृषि बीमा तथा वित्तीय साक्षरता के विभिन्न विषयों पर पिछले वर्ष की समीक्षा तथा आगामी वक्त के लक्ष्य बैंकों को प्रदान किए गए। एलडीएम प्रताप सिंह द्वारा सभी बैंकों को बताया गया कि इस माह के अंत में रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान करें एवं मेले में स्टॉल हेतु अपनी तैयारी पूरी रखें।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!