-
पंजाब का मार्शल आर्ट्स पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश का आत्मरक्षा मार्शल आटर््स है- विधायक राजे
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। चैंपियनशिप स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा मध्य प्रदेश गतका एसोसिएशन के सचिव जसवीर सिंह अहलूवालिया के सहयोग से नगर के जलसा गार्डन में 15, 16 एवं 17 मई तक पंजाब का मार्शल आर्ट गतका का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें नगर एवं भितरवार के करीब 40 छात्र-छात्राओं ने तीन दिवस गतका का प्रशिक्षण गतका के राष्ट्रीय खिलाड़ी जसप्रीत सिंह एवं प्रभजोत सिंह के मार्गदर्शन में प्राप्त किया। गुरुवार को जलसा गार्डन में ही गत का शिविर का समापन विधायक सुरेश राजे के मुख्य आतिथ्य एवं विवेक चैकोटिया बीआरसी डबरा वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद हरविंदर सिंह हीरा, सीएससी प्रमोद श्रीवास्तव के विशिष्ट अतिथि में हुआ, समापन के अवसर पर बालक एवं बालिकाओं का प्रदर्शन मैच किया गया। बालिकाओं का प्रदर्शन मैच स्नेहा सेन और निकिता कुशवाह के बीच खेला गया, वहीं बालकों का प्रदर्शन मैच अमन साहू एवं अभिषेक जाटव के बीच खेला गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए विधायक सुरेश राजे ने कहा कि हमारी शुभकामनाएं हैं कि यह पंजाब का मार्शल आर्ट पंजाब का ही नहीं बल्कि पूरे देश का मार्शल आर्ट बने एवं आत्मरक्षा से हम न सिर्फ अपनी रक्षा कर सकते हैं बल्कि दूसरे लोगों की भी सुरक्षा हम कर सकते हैं। वही बीआरसी ने खिलाड़ियों से मुखातिब होते हुए बोला कि अपने आप को अनुशासन में रखें और अनुशासन सफलता की प्रथम सीढ़ी है। समापन के अवसर पर भितरवार की खेल एवं युवा कल्याण विभाग की युवा समन्वयक श्रीमती सीमा दुबे, बेसबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी आसिम खान, विकास गुप्ता, विकास माझी, केतन बाथम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!