- भितरवार में संचालित निजी आईटीआई कॉलेज में 19 मई को लगेगा विशाल रोजगार मेला

भितरवार में संचालित निजी आईटीआई कॉलेज में 19 मई को लगेगा विशाल रोजगार मेला


डबरा (बेजोड रत्न)। टाटा मोटर्स और महिंद्रा कंपनी का रोजगार मेला 19 मई 2023 शुक्रवार को लगेगा, इस कैम्पस का आयोजन भितरवार नगर के वार्ड नं 10 में स्थित भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय से संबंध एक निजी आईटीआई कॉलेज में किया जाएगा। इस आयोजन में 18 वर्ष से 26 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं जिसके लिए योग्यता 10 वी, 12 वी, आईटीआई, ग्रेजुएट पास के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा। कॉलेज के डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि भितरवार क्षेत्र में जब से आईटीआई कॉलेज की शुरुआत हुई है तब से इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन लगातार किया जा रहा है जिससे बेरोजगार युवाओं को जॉब मिल सके। युवाओ के पास रोजगार का मौका है। आयोजित रोजगार शिविर में आपकी योग्यता के आधार पर  नि:शुल्क सीधी भर्ती दी जावेगी यह रोजगार मेला 19 मई शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित रहेगा। जिसमे कम्पनी की तरफ से आई टीम के द्वारा चयन के बाद युवाओं को जॉब दी जाएगी। इसीलिए अधिक से अधिक नौजवान युवा निर्धारित समय पर पहुंचकर अपना पंजीयन कराएं और रोजगार के सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।
धान की फसल में पानी देने पहुंचे पुष्पेन्द्र की करंट लगने से दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम 
भितरवार अनुभाग के बेलगड़ा थाना क्षेत्र के चिटोली गाँव का मामला 
डबराञ्चभितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। जिस घर का चिराग समय से पहले बुझ जाएं उस घर के बूढे, बुजुर्ग, युवा, नौजवान और बहू-बेटियों पर क्या गुजरेगी, यह तो वक्त ही जानता है। ऐसा ही एक चिराग समय से पहले एक करंट की चपेट में आने से देव लोक के लिए चला गया जब उसकी पत्नि के हाथों की मेहंदी छूटी भी नहीं थी। मामला बेलगढा थाना क्षेत्र के ग्राम चिटोली का है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर मृतक के शव का पोस्टमार्डम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। 
बेटे का शव देखकर बेवा मां की निकल पडी चीख, नहीं रोक पाई अपने आंखो के आंसुओं को......
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम चिटोली में रहने वाले युवक पुष्पेंद्र उर्फ लल्ला रावत उम्र 22 वर्ष पुत्र मंगल सिंह रावत को बुधवार की शाम खेत पर कृषि कार्य करते हुए करेंट लग गया जिसमें युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। दरअसल, उक्त युवक की 10 मई 2023 को शादी घर से ही बड़े धूमधाम से ग्राम ईटमा में रहने वाली पपीता रावत के संग हुई थी। नवविवाहित मृतक युवक के द्वारा अपने खेत पर गर्मी की धान की फसल लगाई गई थी मृतक युवक के खेत घर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हैं खेत मे लगाई गई गर्मी की धान में बुधवार की शाम को घर से लगभग साढ़े 6 बजे युवक अपनी मोटरसाइकिल से धान में पानी देने निकला था जब करीब रात्रि 8 बजे तक युवक घर नही आया तो युवक की बेबा मां गिरिजा रावत के द्वारा फोन लगाया गया लेकिन फोन नही उठा और कोई जवाब नही मिला। 
धान के खेत में मृत मिला पुष्पेन्द्र.......
जिसके बाद परिवारजनों को अनहोनी होने की आशंका हुई तो परिवारजनों ने युवक की तलाश शुरू की तो लगभग घर से डेढ़ किलोमीटर स्वयं के खेतों के पास ही स्थित गजेंद्र बघेल के धान की फसल के खेत में पुष्पेंद्र रावत मृत अवस्था मे मिला और उसके हाथ मे करेंट का तार चिपका हुआ था। जिसे देखते ही परिवार जनों के होश उड़ गए और चीख पुकार मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में बेलगड़ा पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु  भितरवार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा जहां गुरुवार की अलसुबह मृतक युवक का पोस्टमार्टम किया गया और युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की विवेचना शुरू कर दी है।
घर मे चल रही थी बहु के गौने की तैयारी......
बता दें कि मृतक युवक की शादी 10 मई 2023 को अनुभाग के ईंटों ग्राम निवासी पपीता रावत से बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुई थी वहीं नवविवाहित युवक की पत्नी को लेने के लिए शुक्रवार को उसके मायके पक्ष के लोग आने वाले थे जिसकी तैयारियां घर मे धूमधाम से चल रही थी। वहीं करंट लगने से नवविवाहित युवक की मौत हो गयी तो पूरे घर मे मातम फैल गया और नवविवाहित पत्नी पपीता और बेबा मां गिरिजा को जब इस घटना की जानकारी लगी तो वह सुधबुध भूल गयी और पूरे घर मे चीख पुकार मच गई क्योंकि युवक ही अपने घर का एक मात्र भरण पोषण करने वाला इकलौता चिराग था, इस दुखद घटना के घटित हो जाने से पूरे गाँव मे भी शोक की लहर फैल गयी। 
पिता और भाई की हो चुकी है अकाल मृत्यु......
नवविवाहित युवक ही अकेला अपने पूरे घर का संचालन करता था क्योंकि जब युवक 5 या 6 वर्ष का था तभी कृषि कार्य करते समय लगे करेंट से युवक के पिता मंगल सिंह की भी मृत्यु गन्ने के खेत में हो गयी थी तो वहीं बड़े भाई की  मृत्यु लगभग 7 वर्ष पूर्व सर्प दंश के कारण हो गयी थी इसीलिए घर मे बेबा मां गिरिजा के भरण पोषण की जिम्मेदारी नवविवाहित युवक पर ही थी और वो ही अपने घर का इकलौता चिराग था ऐसे में अब बेबा मां औऱ नवविवाहित युवक की  पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag