- दो साल से निष्क्रिय पड़े अंकाउट को बंद कर देगा गूगल

वाशिंगटन । गूगल ने एक ऐसा जरूरी अपडेट पेश किया है, जिससे यूजर्स को अलर्ट होने की जरूरत है। मालूम चला है कि गूगल उन अकाउंट को हटा देगा, जिन्हें 2 सालों से इस्तेमाल या साइन इन नहीं किया गया है। गूगल ने कंफर्म कर दिया कि गूगल निष्क्रिय अकाउंट और उसके सभी कंटेंट जैसे कि जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर, यूट्यूब और गूगल फोटो को डिलीट कर देगा। गूगल ने बताया है कि ऐसा करने का मकसद यूजर्स की सुरक्षा है। ब्लॉग पोस्ट में बताया गया कि निष्क्रिय अकाउंट सेफ नहीं होते हैं, और अगर इसतरह के अकाउंट्स के साथ थोड़ी सी भी छेड़छाड़ कर दी जाए तब यूज र्स की निजी जानकारी पर खतरा हो सकता है। 
गूगल ने अपने इंटरनल रिपोर्ट का हवाला देकर बताया है कि टू-स्टेप-वेरिफिकेशन सेट करने के लिए सक्रिय अकाउंट की तुलना में निष्क्रिय अकाउंट की संभावना कम से कम 10 गुना कम हो जाती है। इसका मतलब ये है कि ये अकाउंट असुरक्षित रहते हैं, और अगर हैक किया जाता है, तब यूजर की पहचान को साइबर अपराधों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये जानना जरूरी है कि नई पॉलिसी सिर्फ पर्सनल गूगल अकाउंट पर लागू होती है, और यह स्कूलों या बिज़नेस जैसे संगठनों के अकाउंट को प्रभावित नहीं करेगी। गूगल की ये पॉलिसी तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी, और गूगल इस साल दिसंबर से अकाउंट को हटाना शुरू कर देगा। 




Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag