- विवाहिता की इलाज के दौरान हुई थी मौत

ललितपुर। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। घटना के संबंध में मृतका के पिता ने पति सहित तमाम ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर अपनी बेटी के उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।

 साथ ही गाली गलौज कर मारपीट करते हुए उसके गले में फांसी का फंदा लगाकर गंभीर चोटें पहुंचाने का भी आरोप लगाया। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर पति सहित चार नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व साजिश के तहत हत्या मामला दर्ज कराया।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती मध्य प्रदेश के जनपद शिवपुरी अंतर्गत थाना अमोला के ग्राम कोडर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र पंचम सिंह ने अपनी पुत्री की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुआंताला निवासी पति सरपंम पुत्र कृष्णपाल सिंह से की थी। लेकिन शादी के बाद से ही उसकी बेटी को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा। 

दहेज प्रताड़ना का आलम रहता था कि उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की जाती थी और जानवरों जैसा बर्ताव किया जाता था। गत 12 मई को इसी अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री के साथ मारपीट करने के बाद उसकी हत्या करने के उद्देश्य से पति सहित तमाम ससुराली जनों ने उसके गले में फांसी का फंदा लगाकर गंभीर चोटें पहुंचाई थी। 

जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन जब उसकी हालत और बिगड़ गई तो उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। 

सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर पति सहित सभी नामजद ससुराली जनों के खिलाफ 323 504 120बी 498ए 304बी 34 दहेज प्रताड़ना अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag