भोपाल। राजधानी भोपाल के उपनगर कोलार इलाके में इन दिनो सिक्सलेन प्रोजेक्ट का काम जोर शोर से जारी है। प्रशासन द्वारा रास्तें रेस्ट हाउस के पास रहने वाले लोगों के मकानो को हटाकर उनकी शिफ्टिंग की जा रही है। इससे नाराज कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बीते दिन कार्यवाही का विरोध करते हुए लोगो के साथ धरना दिया।
इतना ही नहीं प्रशरसनिक अधिकारियो से संतोषजनक जवाब न मिलने पर वो दिन के साथ ही रातभर धरनास्थल से नहीं हटे, और वहीं खटिया पर सोए। पूर्व मंत्री शर्मा के साथ पार्षद प्रवीण सक्सेना, योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान, हिमांशु कंसाना समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे। विधायक और कांग्रेसियों के साथ प्रभावित झुग्गी में रहने वाले लोग भी सोए। कोलार रेस्ट हाउस के पास ही यह धरना दिया गया। सोमवार सुबह उठने के बाद उन्होने चाय-बिस्कुट का नाश्ता किया।
कॉग्रेस विधायक ने कहा कि यह लोग बीते 50 साल से रह रहे है, और इनके पास पट्टे थे, लेकिन उनकी झुग्गियां तोड़ दी गई। इतना ही नहीं इन दिनो जारी भीषण गर्मी और बारिश के बीच भी उन्हें सही ढंग से शिफ्ट नहीं किया जा रहा। पीसी शर्मा ने आगे कहा कि कोलार सिक्सलेन के चलते करीब 80 झुग्गियो को तोड़ा गया है।
यह भी जानिए। ........................................
उन्हें निर्माण कार्य को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन गरीबों का विस्थापन पूरी सुविधाओ और आसानी के साथ किया जाना चाहिए था। यहॉ ऐसे पक्के मकान की बाउंड्रीवॉल तोड़ दी गई जिसकी रजिस्ट्री थी। उन्होनें हटाये गये और प्रभावित लोगो को शिफ्टिंग के साथ ही तुरंत उचित मुआवजा दिये जाने की मोंग की है। रविवार रात में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी धरने में शामिल हुए थे, उन्होनें काफी समय लोगो के साथ बैठकर उनकी समस्याओ को दूर करने के लिये हर समय उनके साथ मौजूद रहने का आश्वासन दिया।