- "सुनो तेजस्वी, सुनो राजद नेता...", बिहार चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी की खुली चुनौती

असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को बिहार के दरभंगा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली के दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव और राजद पर निशाना साधा।

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (एआईएमआईएम) 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ना चाहती है, लेकिन उसे राजद से हरी झंडी नहीं मिल पा रही है। इसी सिलसिले में, सोमवार (6 अक्टूबर, 2025) को दरभंगा में आयोजित एक रैली में असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव और राजद पर तीखा हमला बोला।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "तेजस्वी यादव ने कहा था कि शायद उनके पिता को चिट्ठी मिली होगी, उन्हें नहीं। मुझे नहीं मिली थी। इसलिए मैंने उनसे कहा कि उन्हें भी चिट्ठी लिखो। अख्तरुल ईमान ने चिट्ठी लिखी और ढोल बजाते हुए उनके घर जाकर चिट्ठी देते हुए कहा, 'ध्यान से सुनो, हम दे रहे हैं।'"

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, "अख्तरुल ईमान (एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष) ने चिट्ठी में लिखा था कि हमें छह सीटें दे दो। उन्होंने यह भी लिखा था कि अगर आप (तेजस्वी यादव) मुख्यमंत्री बनते हैं, तो हमें मंत्री नहीं चाहिए। आप खुद तय करें कि मुझे इससे क्या फायदा होगा... अख्तरुल ईमान को क्या फायदा होगा।"

"...तो आपको ओवैसी और अख्तरुल ईमान का हाथ थामना होगा।"

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा, "हमारे और उनके बीच बस एक ही अंतर है। हम कहते हैं कि हम ये चाहते हैं, लेकिन तब भी वो बात करने को तैयार नहीं हैं। इसलिए बिहार की जनता जानती है कि कौन मोदी-नीतीश सरकार को दोबारा बनने से रोकना चाहता है और कौन इसे वापस लाना चाहता है। सुनो तेजस्वी... सुनो राजद नेताओं, हम आपको बता रहे हैं: आपकी मूर्खता आपको नुकसान पहुंचाएगी। आपका अहंकार आपको कमजोर करेगा। आपको लगता है कि आप सब कुछ कर सकते हैं... आप नहीं कर सकते। अगर आपको बिहार में भाजपा को रोकना है, अगर आपको बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार को दोबारा बनने से रोकना है, तो आपको ओवैसी और अख्तरुल ईमान का हाथ थामना होगा।"

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag