- लड़का पैदा ना होने के चलते 3 साल के बच्चे की दी नरबलि, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

लड़का पैदा ना होने के चलते 3 साल के बच्चे की दी नरबलि, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जादू टोना के चलते एक नरबलि की घटना आई सामने आई है। एक तीन साल के बच्चे की तांत्रिक विद्या के तहत सगे बुआ फूफा ने नरबलि दे दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बच्चे का शव जमीन खोदकर बरामद कर लिया है। घटना चार दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। 

‎मिली जानकारी के अनुसार गांधी पार्क थाना इलाके के एटा चुंगी कमालपुर रोड किनारे से कब्र खोदकर मासूम का शव बरामद किया गया। पु‎लिस के अनुसार डोरी नगर का रहने वाला 3 साल का बच्चा अपनी बुआ के यहां मडराक थाना इलाके के मुकुंदपुर गांव गया हुआ था। आरोप है कि बुआ के पास 4 बेटियां हैं और बेटा कोई नहीं है। जिसके चलते उन्होंने 3 साल के बच्चे की बलि दे दी। पीड़ित पिता द्वारा एसएसपी कलानिधि नैथानी को लिखित में शिकायत की गई जिसके बाद एक्टिव हुई पुलिस ने बच्चे की डेड बॉडी को तालाब के किनारे से निकालकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया।

इधर बच्चे के चाचा हरिओम ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात को 1 बजे मेरे पास फोन आया था कि बच्चे को ठोकर लग गई और वह गिर गया है, मैंने इस दौरान अपने जीजा से कहा कि बच्चे के मुंह में थोड़ा सा गंगाजल डाल दो वह ठीक हो जाएगा। जब मैंने देखा तो बच्चा कूलर के सामने अकेला पड़ा हुआ था। 

उसकी सांस थम चुकी थी। हम तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहां पर डॉक्टर ने बताया था कि बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। अब हम चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। 

 यह भी जानिए। ........................................


मृतक बच्चे के परिजनों का कहना है कि अब हमें लग रहा है कि बच्चे की हत्या हुई है। अब बच्चे की डेड बॉडी को निकाला गया है और पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा गया है। यह पूजा-पाठ का मामला है। क्योंकि मेरी बहन की 3 बेटियां हैं और कोई बेटा नहीं है। अबकी बार तांत्रिक ने बोला था कि चौथा लड़का होगा लेकिन चौथी बार भी लड़की हो गई। वहीं पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag