ग्राम पंचायत दोनियापुरा में सचिव, रोजगार सहायक मास्टर रोल में जॉब कार्ड के सहारे फर्जी हाजिरी भरकर शासकीय राशि का कर रहा गबन
-विगत माह निर्माण हुए नाले पर सचिव, जीआरएस सहित इंजीनियर फर्जी मस्टर डालकर जिला पंचायत के अफसरों को कर रहे गुमराह, बिना मजदूरों से काम कराये हो रहा भुगतान
-शशिकांत गोयल/बेजोड़ रत्न/
भिण्ड। ग्राम पंचायतों में कुछ नौकरशाह विकास कार्यो पर नासूर बनकर डीमक की तरह खोखला करने में लगे हुए हैं। व्यापक रूप से फैले भष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कहीं ना कहीं प्रशासन तंत्र भी नाकाम साबित हो रहा है और आज ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो की उल्टी गंगा बह रही। ऐसा ही मामला मेहगांव जनपद के ग्राम पंचायत दोनियापुरा से निकलकर आया है जहां मनरेगा योजना के कार्यो में सरपंच, सचिव रामकुमार की मिली भगत से रोजगार सहायक मास्टर रोल में जॉब कार्ड के सहारे फर्जी हाजिरी भरकर शासकीय राशि का गबन कर रहे हैं।
जनपद पंचायत मेहगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत दोनियापुरा में एक नाले का निर्माण किया जा रहा है जिसमें फर्जी मस्टर भरकर शासन की राशि हड़पने की तैयारी चल रही है और असल मजदूरों को रोजगार के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है। जिन हाथों में ग्राम पंचायत के खजाने की चाबी है वही जिम्मेदार नौकरशाह, कर्मचारी, अधिकारी अपने निजी स्वास्र्थ्य व अपने चहेतों को लाभ अर्जित करने के चक्कर में भारी पैमाने पर मनरेगा कार्यो में फर्जी हाजिरी मास्टर रोल में भरकर शासकीय राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। ग्राम पंचायत दोनियापुरा में पदस्थ सचिव रामकुमार, रोजगार सहायक एवं सरपंच की तिकड़ी मिलकर मनरेगा कार्यो में भ्रष्टाचार के नया अध्याय लिखने के लिए निकल पड़े हैं।
यह है पूरा मामला
22 मई एवं 23 मई 2023 को बेजोड़ रत्न की टीम ग्राम पंचायत दोनियापुरा धरातल पर पहुंची और जहां इन्हीं दिनांक को''सीसी नाला से पत्थर नाले के बीच में नाला निर्माण कार्यÓÓ दिखाया गया है जहां लगभग एक सैकड़ा मजदूरों को काम करते हुए दर्शाया गया है जबकि मौके पर कोई भी मजदूर नहीं मिला और संबंधित मजदूरों से चर्चा की गई तो उन्हें तो पता ही नहीं था कि कहां पर मजदूरी करने के लिए जाना है फिर इस तरह से सरकारी कर्मचारियों को फर्जी लेबर दिखाने की क्या जरुरत पड़ी। या फिर यह समझे शासन को गुमराह करते हुए भुगतान कराकर राशि का बंदरबांट करने का इरायदा है।
इनके नाम से डाले जा रहे फर्जी मस्टर
ग्राम पंचायत दोनियापुरा निवासी उम्मेदसिंह, बलवीर, प्रमोद, चरणसिंह, सतेन्द्र, सुदामालाल, मोहन, प्रहलाद, शीता देवी, गुड्डी,अहिबरन, आकाशसिंह, केशवसिंह, अनिल, बच्चारामसिंह, प्रदीप, महेश, सुरेन्द्रसिंह, सरदार, गंधर्व, चंद्रप्रकाश, जितेन्द्रसिंह, जगदंबेसिंह, शिवसिंह, छोटेलाल, रामबरनसिंह, कालीचरण, राजबीर, मुलाबाई, विद्याराम, जितेन्द्र, मोहरसिंह, अरविन्द, लक्ष्मीनारायण, नरेन्द्रसिंह, उद्यवकलां, डाक्टर, अर्पबल, अतरसिंह, प्रमोदसिंह, हरेन्द्र, रिंकू, फेरन, दलीप, शांति, अहिबरन, राजेन्द्र, राजपति, सतीश सिंह, रामावतारसिंह, सुघरवती, सावित्री देवी, प्रमोद, रामभरोसे, चरणसिंह, रामनिवास, ज्ञानसिंह, सुमेर, परमल, कल्याण, राकेशसिंह, सुखपालसिंह, गुड्डी बाई, बलवन, शैलेन्द्रङ्क्षसह, उमेशसिंह, अमरसिंह, नरेश, दिनेशसिंह, शशिदेवी, राजेन्द्रङ्क्षसह, राजूसिंह, रामसुन्दरसिंह, मेहरबान, सतेन्द्रङ्क्षसह, लखनसिंह, कदमसिंह, कमलेशसिंह, ज्ञानसिंह, योगेशसिंह, रामसिया, रायसिंह, वीरेन्द्र, उत्तम, मुकेश, रेखाबाई, अमरसिंह, आनंद कुमार, बलवीरसिंह, उपेन्द्रङ्क्षसह,, केशवङ्क्षसह, छबिराम, राजेशसिंह, बदनसिंह, ओमनारायण, कन्हैयालाल, हीनराम, हरनाम, गिर्राजसिंह, मीना देवी आदि लोगों को 21, 22 मई 2023 को पंचायत में''सीसी नाला से पत्थर नाले के बीच में नाला निर्माण कार्यÓ दिखाया गया है जहां इन सभी को मजदूर बनाया, लेकिन टीम ने अपने कैमरे में जिस समय साक्ष्य कैद किये, इनमें से सिंगल व्यक्ति मौके पर नहीं था।
रायलसिंह बोले हम तो बाहर कलर का काम करते हैं
ग्राम पंचायत दोनियापुरा निवासी रायसिंह से मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा साहब हम तो बाहर कलर का काम करते हैं और मुझे पंचायत से किसी तरह का लाभ नहीं मिला है और ना ही मेरा कोई जॉव कार्ड है। अब सवाल यह उठता है इस व्यक्ति को पता नहीं कि मेरा जॉव कार्ड बना है और उधर इसे फर्जी मस्टर बनाकर इसके नाम से राशि निकाली जा रही है।
खेती किसानी करते हैं मोहरसिंह, नहीं बना अभी तक जॉवकार्ड
ग्राम पंचायत निवासी मोहरसिंह ने बताया कि हम अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए खेती, किसानी करते हैं मेरा कोई जॉवकार्ड नहीं है और ना ही पंचायत में किसी तरह की अभी तक कोई मजदूरी मिली है।
इनका कहना है:
हमने संबंधित कर्मचारियों को मामले की जांच करने के लिए भेज दिया है और आपके पास जो वीड़ियो हैं उसे मुझे भेज दो, मैं भी देख लूं।
-अतुल सक्सेना, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत मेहगांव