- डबरा की राजनीति मे तेजी से उभरता एक युवा चेहरा दीपक माहौर

डबरा की राजनीति मे तेजी से उभरता एक युवा चेहरा दीपक माहौर

डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। आज हम बात कर रहे हैं डबरा की राजनीति में तेजी से उभरते युवा नेता दीपक माहौर की जो मृदुभाषी होने के साथ-साथ मिलनसार और शिक्षित भी है। बात की जाए तो दीपक माहौर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा अपनी मात्र समान पार्टी भारतीय जनता पार्टी के हित में कार्य करते रहे हैं। और पार्टी की रीती नीतियों से आमजन को अवगत कराने का कार्य भी दीपक माहौर ने बहुत पहले ही प्रारंभ कर दिया था दीपक की लगन और मेहनत का ही नतीजा है कि इतनी कम उम्र में दीपक माहौर आज डबरा विधानसभा से विधायक पद के टिकट के दावेदार माने जाने लगे हैं।
गुटवाजी से अपने आप को हमेशा दूर रखा......
इतना ही नहीं अमूमन देखा जाता है कि हर पार्टी में गुटबाजी देखना एक आम बात होती है कोई ना कोई नेता किसी ना किसी वरिष्ठ नेता का सहारा लेकर आगे बढ़ता है लेकिन दीपक हमेशा से गुटबाजी की राजनीति से अपने आप को दूर रखते चले आए हैं। और हमेशा संगठन के निर्देश अनुसार दीपक पार्टी हित में कार्य करते रहे हैं। दीपक के लोकप्रिय निर्विवाद होने का एक मूल कारण यह भी है कि दीपक ने हमेशा से ही अपने आप को गुटबाजी से दूर रखा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag