-
कांम्बिग गश्त के दौरान पुलिस ने शराब व अवैध हथियार, सट्टेबाजों तथा फरार वारंटियों सहित तीन सौ से अधिक बदमाषों पर की कार्यवाही
ग्वालियर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने व आदतन अपराधियों पर षिकंजा कसने के उद्देष्य से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेष सिंह चंदेल, के निर्देष पर ग्वालियर जिले में दिनांक 27/28.05.2023 की दरमियानी रात्रि शहर व देहात के थाना क्षेत्रों में शाम से देर रात तक कांबिग गष्त किया गया। इस दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) ऋषिकेष मीणा,भापुसे, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पष्चिम) गजेन्द्र वर्धमान तथा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर एवं ग्वालियर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों के साथ मय पुलिस बल के ग्वालियर शहर एवं देहात क्षेत्र में कॉम्बिंग गष्त किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा शहर में स्वयं कॉम्बिंग गष्त का जायजा लिया गया और पुलिस अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। ग्वालियर पुलिस की कांबिग गष्त से जिले के बदमाषों में हडकंप देखने को मिला है।
ग्वालियर पुलिस के अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ थाना बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गष्त किया गया। इस दौरान उनके द्वारा फरारी बदमाषों, वारंटियों, गुण्डों, हिस्ट्रीषीटर बदमाषों की चैकिंग के साथ ही बैंक एटीएम एवं लॉज, ढाबों को भी चैक किया। इस गष्त के लिये पुलिस अधिकारियों द्वारा टीमें बनाकर शहर व देहात क्षेत्रों में चिन्हित संवेदनषील इलाकों में भी गष्त की गई।
इस दौरान ग्वालियर जिले में कुल 139 गिरफ्तारी वारंट, 86 स्थाई वारंट तामील कराये गये साथ ही 193 गुण्डा एवं 198 हिस्ट्रीषीटरों को चैक किया गया, इसके साथ ही अवैध शराब की तस्करी करने वाले 61 व्यक्तियों, सट्टा खिला रहे 13 सटोरियों, जुआ खेल रहे के 18 जुआरियों तथा अवैध हथियार के प्रकरण में 03 आरोपियों पर कार्यवाही की गई।
पुलिस टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान कई सक्रिय बदमाषों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की, साथ ही गुण्डों एवं हिस्ट्रीषीटरों के रिकॉर्ड को अपडेट किया गया। शहर व देहात क्षेत्र की गली मौहल्लों में घूमकर पुलिस ने गुण्डे, बदमाषों की धरपकड़ की। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से समय-समय पर कॉम्बिंग गष्त कराई जा रही है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!