-
OMG! 70 लाख की शॉपिंग एक बार में कर जाती है महिला बोली- पति के पैसे उड़ाना मेरी हॉबी
दुबई। दुबई की रहने वाली एक महिला का शौक सिर्फ और सिर्फ अपने पति के पैसे उड़ाने का है। मैडम अपने इस शौक को पूरा करने के लिए 60-70 लाख रुपये तक खर्च कर डालती हैं। दिलचस्प तो ये है कि वो अपनी की किंग साइज़ लाइफस्टाइल को ऑनलाइन शोऑफ करने में भी पीछे नहीं हटती हैं।महिला अपनी शानदार छुट्टियों और खर्चीले खाने-पीने की जगहों को सोशल मीडिया पर डालती है।
उसका कहना है कि वो दुबई की एक अमीर हाउसवाइफ है और उसका शौक पति के पैसों को उड़ाना है। सउदी नाम की महिला के टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर मिलाकर लाखों में फॉलोअर्स हैं। वे अपनी रोज़ाना की लग्ज़री लाइफ की झलक इस पर डालती रहती है।
वो एक दिन की शॉपिंग पर 3 लाख से लेकर 70 लाख रुपये तक आराम से खर्च कर देती है।महिला ने बताया कि उसे डिज़ाइनर कपड़े और बैग्स ही पसंद हैं जबकि उनके पास मैचिंग गाड़ियां भी मौजूद हैं। वो दुनिया के तमाम देशों में घूम चुके हैं और हर ट्रिप पर आराम से 14-15 लाख का खर्च आ जाता है। सौदी खुद ससेक्स में पैदा हुई हैं,
जबकि उनके पति एक सऊदी अरब के ही अमीर शख्स हैं। वो अपने बोटॉक्स और मैनीक्योर पर भी हज़ारों और लाखों उड़ाने में पीछे नहीं हटती। मालूम हो कि हर किसी के स्वभाव के मुताबिक उसके अपने शौक होते हैं। किसी को घूमना-फिरना अच्छा लगता है तो किसी को खाने-पीने का शौक होता है। कुछ लोगों को इससे अलग अकेले में वक्त बिताना भी अच्छा लगता है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!