- तानाशाह किम जोंग का पहला स्पाई सैटेलाइट विफल

तानाशाह किम जोंग का पहला स्पाई सैटेलाइट विफल

लॉन्च होते ही समंदर में गिरा मलबाjavascript:nicTemp();

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया का मुखिया एवं सनकी तानाशाह नेता किम जोंग उन अक्सर हठधर्मी एवं अमानवीय कार्य करते रहते हैं, जिससे सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर उनकी हरकत सुर्खियों में आ गई है। दरअसल उत्तर कोरिया ने अपना पहला जासूसी सैटेलाइट स्पाई बुधवार को लॉन्च किया, लेकिन यह बुरी तरह से फेल हो गया। इसके बाद रॉकेट और सैटेलाइट स्पाई का मलबा समंदर में जा गिरा।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विफलता के साथ ही किम जोंग उन को अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के मंसूबों पर एक और धक्का लगा है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों उत्तर कोरिया का संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है। उत्तर कोरिया ने एक बयान में कहा है कि वह लॉन्चिंग के विफल होने के कारणों की जांच कर रहा है। 


उत्तर कोरिया ने अपने रॉकेट लिफ्टऑफ के साथ क्या गलत हुआ, यह पता लगाने के बाद दूसरी लॉन्चिंग करने की कसम खाई है। उत्तर कोरिया ने कहा है कि जून में फिर से सैटेलाइट की लॉन्चिंग की जाएगी। वहीं दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के जासूसी सैटेलाइट के उस हिस्से की तस्वीरें जारी की है, जो बुधवार को लॉन्चिंग के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 


दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक सफेद धातु के सिलेंडर की तस्वीरें जारी कीं, जिसे उस संदिग्ध रॉकेट जिसे उत्तर कोरिया जासूसी सैटेलाइट कह रहा है। वहीं उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने कहा है कि सैटेलाइट उड़ान के दौरान दुर्घटना के तुरंत बाद समुद्र में गिर गया। 


यहे भी जानिये..............................

गृहमंत्री को फोनकर फफक- फफककर रोए कांग्रेस के निष्काषित जिलाध्यक्ष




नव विकसित चोलिमा-1 रॉकेट को सुबह 6:37 बजे उत्तर उत्तर कोरिया के सोहे सैटेलाइट लॉन्चिंग ग्राउंड में मल्लिगयोंग-1 उपग्रह के साथ लॉन्च किया गया था। मीडिया के अनुसार रॉकेट अपने पहले और दूसरे चरण के अलग होने के बाद अपना जोर खो देने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिमी तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उत्तर कोरिया के पास अंतरिक्ष में फिलहाल एक भी एक्टिव सैटेलाइट नहीं हैं। इसलिए किम जोंग उन अपने शासन काल में एक सैन्य जासूसी सैटेलाइट को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। वह खुद व्यक्तिगत रूप से कुछ सैटेलाइट लॉन्चिंग की तैयारियों की निगरानी करते रहे हैं।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag