-
बृज भूषण शरण ने कहा....मुझे पर एक भी आरोप सिद्ध हुआ, तब मैं खुद फांसी पर चढ़ जाऊंगा
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बीच बुधवार को बड़ा ऐलान किया। सिंह ने कहा कि अगर मेरे ऊपर एक भी आरोप सिद्ध होता हो, तब मैं फांसी पर चढ़ जाऊंगा। वहां मेरे खिलाफ फांसी चाहते हैं, सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है।
मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित होते हैं, तब मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। 4 महीने हो गए वहां मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है, पहलवान अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों मां गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है, तब न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तब मुझे वहां स्वीकार है। साथ ही बृजभूषण ने कहा, कबीर दास ने कहा था ये कलयुग है कुछ भी हो सकता है, इसलिए मैं लड़ गया। उन्होंने कहा कि अगर राम को वनवास नहीं होता तब इतिहास कैसे बनता? इसका श्रेय कैकई और मंथरा को देना चाहिए।
बृजभूषण के खिलाफ अभी जांच जारी, सबूत न होने की रिपोर्ट गलत भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच में र्प्याप्त सूबत न होने के कुछ मीडिया रिपोर्टों का दिल्ली पुलिस ने खंडन किया है। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि कई मीडिया चैनल यह खबर चला रहे हैं कि दिल्ली पुलिस को डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मामलों में पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं और मामले में अंतिम रिपोर्ट संबंधित अदालत के समक्ष प्रस्तुत की जानी है। यह स्पष्ट करना है कि यह खबर गलत है और मामले की जांच पूरी गहनता/संवेदनशीलता के साथ की जा रही है।
बता दें कि इसके पहले दिल्ली पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से कहा था कि, ‘अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। 15 दिनों के भीतर कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की जानी है। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट के रूप में हो सकता है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!