- दिग्विजय ने पीएम और सीएम शिवराज को बताया झूठों का शहंशाह

दिग्विजय ने पीएम और सीएम शिवराज को बताया झूठों का शहंशाह

सिंधिया के खिलाफ गुना से चुनाव लडऩे के सवाल पर कहा- हमारे पास और भी हैं कई उम्मीदवार
भोपाल। मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेतओं ने मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस नेता लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अशोकनगर पहुंचे, जहां उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला।


राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह को झूठों के शहंशाह बताया। दिग्विजय सिंह ने पीएम और सीएम शिवराज पर झूठे वादे कर लोगों को बरगलाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा हजारों वादे किए, लेकिन उन वादों को पूरा नहीं किया। झूठे वादे कर जनता को धोखा दे रहे हैं।


गुना से चुनाव लडऩे पर बोले
वहीं गुना संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडऩे को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारे पास और भी कई उम्मीदवार हैं, अगर कोई नहीं लड़ता तो फिर देखेंगे। बता दें कि दिग्विजय सिंह ने कुछ दिन पहले गुना लोकसभा से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लडऩे की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वो सिंधिया के खिलाफ चुनाव लडऩे के लिए तैयार हैं।



यह भी जानिये ..............................

ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए बदला किशोर का मन, जाने लगा नमाज पढ़ने मस्जिद


सिंधिया की कांग्रेस में वापसी का करूंगा विरोध
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस में वापसी को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो मैं इसका विरोध करूंगा। दरअसल 2020 में बगावती तेवर दिखाते हुए सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। सिंधिया के साथ उनके समर्थक कई मंत्री और विधायक भी बीजेपी में आ गए थे, जिससे कांग्रेस की सरकार गिर गई थी।



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag