- साहिल के मोबाइल की कॉल डिटेल और चैट से खुलेगा साक्षी हत्याकांड का राज

साहिल के मोबाइल की कॉल डिटेल और चैट से खुलेगा साक्षी हत्याकांड का राज

नई दिल्ली। शाहबाद डेरी की 16 साल की साक्षी की हत्या के आरोपित साहिल खान पुलिस की पूछताछ में अब कुछ ‘टूटने’ लगा है। डेढ़ दिन की पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपित का मोबाइल बरामद कर लिया है और सीडीआर (कॉल डिटेल रिकार्ड) व व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम चैट खंगालनी शुरू कर दी है। 


साहिल के मोबाइल से कुछ अहम जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपित के दोस्तों और साक्षी की सहेलियों से पूछताछ कर उनके मोबाइल के चैट की पड़ताल कर रही है। दोनों ओर की कॉल डिटेल और चैटिंग इस हत्याकांड को सुलझाने में काफी अहम हो सकती हैं। पुलिस का कहना है कि साहिल खान भले ही बार-बार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उससे कई राज उगलवाने में वह कामयाब हो गई है। 


पुलिस ने साहिल का मोबाइल बरामद कर लिया है, जिसे उसने गुप्ता कॉलोनी के पास नाले में फेंक दिया था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मोबाइल गुप्ता कॉलोनी के पास नाले से मिला या फिर किसी और जगह से। साहिल के मोबाइल से कॉल डिटेल और व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम चैट के आधार पर पुलिस ने हत्या आरोपित और साक्षी की सहेलियां खासकर जो दोनों के कामन फ्रेंड हैं, उनसे अलग-अलग बात की है और पूछा कि किसने कब, किसको कॉल की है। 


पहले पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस हत्याकांड में किसी और शख्स तो संलिप्तता तो नहीं है। यह हत्या सुनियोजित है, या फिर अचानक भावावेश में आकर की गई हत्या है। बताया जा रहा है कि साहिल, साक्षी और दोनों के कामन फ्रेंड के मोबाइल डाटा से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल चुकी हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag