-
शराब, लड़कियां और जुआ: होटल में हो रही थी अय्याशी, पुलिस ने आधी रात मारी रेड, दो युवतियों समेत 15 लोग गिरफ्तार
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वसुंधरा के सेक्टर-1 में स्थित होटल ग्रांड वैली में कसीनो चलाकर जुआ कराने का खुलासा हुआ है। तीसरे तल पर चल रहे कसीनो में पुलिस ने बुधवार की रात 12 बजे छापा मारकर 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें होटल का मालिक विशाल उर्फ मोनू तेवतिया और दो महिला कर्मचारी शामिल हैं जबकि 12 लोग जुआ खेलते पकड़े गए। मालिक पर जुआ कराने और कर्मचारियों पर चिप्स (कॉइन) बांटकर इस जुर्म में सहयोग करने का आरोप है।
सभी 15 आरोपियों को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस को कसीनो की जानकारी सोशल मीडिया से मिली। वसुंधरा के सेक्टर-5 की मोहन मीकिंस सोसायटी निवासी विशाल तेवतिया ने व्हाट्सएप के जरिए कसीनो में जुआ पार्टी के इंतजाम की जानकारी दे रखी थी। इसे देखकर पुलिस ने जाल बिछा दिया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि संगीत की धुन के बीच बड़े हॉल कमरे में जुआ पार्टी चल रही थी।
जुआ खेल रहे लोग पुलिस को देखते ही होटल के कमरों में जाकर छिप गए। पुलिस उनके पीछे-पीछे पहुंच गई और कमरों से ही पकड़ लिया। कसीनो से 88 हजार रुपये ताश की 20 गड्डी और 924 कॉइन और 15 स्टैंड और 21 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। कसीनो से रिस्तल टीला मोड़ निवासी सोनू उर्फ सोनिक निठोरा निवासी किसान नितिन राजनगर एक्सटेंशन में चाप का रेस्त्रां चलाने वाले सगे भाई आशीष जैन और अखिल जैन विवेकानंद नगर का सचिन चौहान सिकरोड का किसान
कपिल नंदग्राम थाना क्षेत्र के पांच नंबर भट्टा रोड पर जिम ट्रेनर इंद्रजीत ऑनलाइन शॉपिंग साइट चलाने वाला राजनगर एक्सटेंशन निवासी नितिन झंडापुर का बिट्टू गुप्ता गाजीपुर दिल्ली निवासी होटल कर्मचारी सनी फर्रुखनगर का राहुल लोनी निवासी उत्तम प्रकाश शर्मा को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया। होटल कर्मचारी दिल्ली निवासी कामना और इंदू हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!