- अब भी एसटीएफ की पकड़ से दूर हैं उमेश पाल के हत्यारे शूटर गुड्डू मुस्लिम व साबिर

अब भी एसटीएफ की पकड़ से दूर हैं उमेश पाल के हत्यारे शूटर गुड्डू मुस्लिम व साबिर

प्रयागराज। यूपी के चर्चित हत्याकांड उमेश पाल व उसके 2 सुरक्षाकर्मियों की हत्या में फरार शूटरों की तलाश का अब दूसरा चरण शुरू हो गया है। 5-5 लाख के इनामी शूटरों गुड्डू मुस्लिम और साबिर की सटीक लोकेशन के लिए एसटीएफ की टीम ने जाल बिछाना शुरू कर दिया है। उनके बारे में अलग-अलग स्थान से सुराग भी जुटाए जा रहे हैं।



यह भी जानिये .........................

गुमशुदगी का पोस्टर शेयर करने पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस से ‎किए सवाल


शूटरों के अलावा अतीक की बीवी शाइस्ता और उसके सहयोगियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। जयंतीपुर सुलेम सराय में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मियों की गोली, बम मारकर हत्या की गई थी। वारदात में शामिल अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को एसटीएफ की प्रयागराज टीम ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। 


इससे पहले पुलिस ने शूटर उस्मान चौधरी व चालक अरबाज को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। मुठभेड़ की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित किया गया। आयोग के सामने मुठभेड़ में शामिल एसटीएफ की टीम का कई दिन तक बयान हुआ, जिसके चलते बाकी शूटरों की तलाश बंद हो गई थी। ऐसे में अब एक बार फिर से एसटीएफ की टीम ने शूटरों की तलाश तेज की है। सूत्रों का कहना है कि टीम दिल्ली, गोवा और कोलकाता सहित अन्य स्थानों से सुराग जुटा रही है। कई करीबियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag