- पायलट बोले-मन में आस है दिल में विश्वास है बनायेंगे एक सशक्त राजस्थान

पायलट बोले-मन में आस है दिल में विश्वास है बनायेंगे एक सशक्त राजस्थान

जयपुर । प्रदेश में एक बार फिर सचिन पायलट पर हर किसी की नजर है सवाल ये है कि अब अल्टीमेटम का समय निकल जाने के बाद पायलट का अगला एक्शन क्या होगा राजस्थान में कयासों का का दौर जारी है.  ऐसे में लगातार अनदेखी के चलते क्या पायलट अपना रास्ता कांग्रेस पार्टी से अलग तलाश रहे है राजस्थान में इस बात का भी इंतजार हो रहा है कि क्या सचिन पायलट 11 जून को कांग्रेस से अलग कोई रास्ता राजस्थान में ढूंढ सकते हैं. इसी बीच सचिन पायलट ने एक ट्वीट के जरिए जो मैसेज दिया है उससे कयास का दौर काफी गरमा गया है।


यह भी जानिये .........................


सचिन पायलट ने अपने ट्विटर हैडल पर पोस्ट में लिखा है कि मन में आस है, दिल में एक विश्वास है, बनाएंगे एक सशक्त राजस्थान, जन जन का जब साथ है सचिन पायलट के ट्वीट से जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि अब सचिन पायलट इंतजार कर रहे हैं कि पार्टी अगले कुछ दिनों में उन्हें लेकर क्या निर्णय लेती है अगर उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में वो कोई बड़ा कदम भी उठा सकते हैं. ऐसे में हर किसी की नजर अब राजेश पायलट की पुण्यतिथि अर्थात 11 जून पर चली गई है।


 11 जून तक अगर पायलट को लेकर कांग्रेस कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो वो कांग्रेस से अलग कोई रास्ता अपना सकते हैं. अब वो रास्ता अपनी खुद की पार्टी होगी या भाजपा का साथ ये आने वाला समय ही बताएगा। पायलट के साथ समस्या ये भी है कि वो जनता के बीच खड़े होकर अपनी तीन मांगे न केवल रख चुके हैं, बल्कि 31 मई तक का अल्टीमेटम भी उन्होंने जनता के बीच खड़े होकर ही दिया था. ऐसे में अब जब उनके अल्टीमेटम के अंतिम दिन से 2 दिन ज्यादा का समय निकल चुका है. ऐसे में सचिन पायलट अब ज्यादा इंतजार की स्थिति में भी नहीं है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag