- नसीरुद्दीन शाह ने 'द केरल स्टोरी' को बताया 'डेंजरस', बयान पर मनोज तिवारी को आया गुस्सा, बोले- 'दम है तो...'

नसीरुद्दीन शाह ने 'द केरल स्टोरी' को बताया 'डेंजरस', बयान पर मनोज तिवारी को आया गुस्सा, बोले- 'दम है तो...'

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह इन दिनों ‘द केरल स्टोरी पर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेता ने फिल्म की सफलता पर सवाल खड़े कर द केरल स्टोरी को एक डेंजरस ट्रेंड बताया है। नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उनका ये फिल्म देखने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि वहां ये फिल्म नहीं देखना चाहते है। नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर अब भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने नाराजगी जाहिर की हैं। 



सांसद तिवारी ने द केरल स्टोरी पर दिए शाह के बयान को लेकर उनकी मंशा पर भी सवाल उठाकर कहा कि अगर उन्हें परेशानी है, तब वह कोर्ट जा सकते हैं। सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी का मनोज तिवारी ने खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने फिल्म को लेकर हो रही आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देकर नसीरुद्दीन शाह को उनके बयान को लेकर निशाने पर लिया। 


मनोज तिवारी ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह बहुत अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन उनकी नीयत साफ नहीं है। मैं ये बात बहुत ही दुख के साथ बोल रहा हूं। नसीर साहब जब इस देश में फिल्में बनती थीं और दिखाया जाता था कि परचून की दुकान में बैठा हर बनिया व्यक्ति रास्ते से निकलने वाली लड़की को गंदी नजरों से देखता है, तब उस दिन तब आपने कुछ नहीं कहा। 


यह भी जानिये .........................

महिला पहलवानों के प्रदर्शन के कारण देश की छवि को नुकसान हो रहा : अखिलेश यादव


सांसद तिवारी ने कहा कि द केरल स्टोरी फैक्ट पर आधारित है। फिल्म एक एफआईआर पर आधारित है। अगर आपको दिक्कत है, तब आप कोर्ट जा सकते हैं। आप ये झुठला सकते हैं कि द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी फैक्ट पर बनी फिल्में हैं। बात करना आसान है, लेकिन उन्होंने जो अपना परिचय दिया है, वह एक भारतीय के रूप में बिलकुल अच्छा नहीं है। 



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag